बंद कमरे में बेटे की हरकतें देख परिजनों के उड़ गए होश – Bhilangana Express

बंद कमरे में बेटे की हरकतें देख परिजनों के उड़ गए होश

ऑनलाइन माध्यम से उर्दू सीखी, 4 साल से कर रहा असामान्य व्यवहार

p
Dehradun: डोईवाला कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गढ़वाली कॉलोनी में रहने वाले हिंदू परिवार में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां घर का एक युवा सदस्य 4 साल से कमरा बंद करके नमाज पढ़ता आ रहा था। पता लगने पर परिजनों द्वारा पुलिस को इस संबंध में सूचना दी गई। वही देहरादून के एसएसपी दिलीप सिंह कुमार का कहना है कि जानकारी में पता लगा है कि युवक डिप्रेशन का शिकार है और उसने ऑनलाइन माध्यमों से इस्लाम धर्म के संबंध में जानकारियां जुटाकर यह कार्य शुरू किया है, बल्कि कई मुस्लिम धर्मगुरुओं को फॉलो भी कर रहा था। फिलहाल किसी भी तरह की और सामाजिक गतिविधियों से युवक का कनेक्शन नहीं पाया गया है।

बताया जा रहा है कि, वह अपने कमरे में रहकर ही मोबाइल सोशल मीडिया के जरिए इस्लाम धर्म के प्रभाव में आकर अनुयाई बना है। पुलिस के अनुसार युवक की मानसिक स्थिति को देखते हुए उसका मेडिकल चेकअप कराने के बाद उससे आगे की पूछताछ कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

उधर, इस मामले में देहरादून SSP दलीप सिंह कुँवर ने बताया कि डोईवाला गढ़वाली कॉलोनी में रहने वाला 24 वर्षीय वैभव बिजल्वाण लगभग साढ़े तीन साल से अपने कमरे में बंद रहकर ही मोबाइल सोशल मीडिया के माध्यम से इस्लाम धर्म का अनुयाई बना हुआ है।