रायपुर पुलिस की यातायात के नियमों का उल्लंघन कर बाइक पर वीडियो रील बनाने पर की गई कार्यवाही,
बाइक सीज़ कर ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन हेतु भेजी गई रिपोर्ट,
Dehradun: एसएसपी द्वारा यातायात के नियमों का उल्लंघन कर स्टंट करने वाले व रील बनाने वाले चालकों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं, उक्त आदेश के क्रम में थाना रायपुर पुलिस द्वारा लगातार यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है ।
उक्त क्रम में थानाध्यक्ष रायपुर के संज्ञान में आया कि एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की मोटरसाइकिल में बैठकर एक गाने पर वीडियो बना रखी है, जिसको उसके द्वारा सोशल मीडिया में डालकर रील को वायरल किया गया है। उक्त रील में लड़की द्वारा मोटरसाइकिल चलाते वक्त यातायात के नियमों का उल्लंघन किया गया है।
जिस पर कार्यवाही करते हुए मोटर साइकिल की जानकारी कर महिला बाइक चालक निवासी पिथौरागढ को चौकी मालदेवता बाइक सहित बुलाया गया। चौकी प्रभारी मालदेवता उ0नि0 राजीव धारीवाल द्वारा चालक को यातायात के नियमों की जानकारी दी गई । जिस पर चालक द्वारा अपनी गलती स्वीकार करते हुए भविष्य में इस प्रकार की गलती न करने व यातायात के नियमों का पालन करने हेतु कहा गया । बाइक को सीज़ कर चालक के ड्राइविंग लाइसेंस को निलंबित हेतु रिपोर्ट भेजी गई।
*सीज़ वाहन*
1. Uk18F4320 fzs