नशे के बाद दोस्तों ने अपने साथी को कार में छोड़ा, सुबह मिला शव – Bhilangana Express

नशे के बाद दोस्तों ने अपने साथी को कार में छोड़ा, सुबह मिला शव

चार दोस्त गए थे मंदिर दर्शन करने, आते समय किया शराब का सेवन

देहरादून: आज दिनांक 07/06/2023 को चौकी आईएसबीटी थाना पटेल नगर पर सूचना प्राप्त हुई की पिट्ठूवाला में एक व्यक्ति की बॉडी कार में पाई गई है, सूचना पर तत्काल थाना पटेल नगर पुलिस मौके पर पहुंची मृतक संजीत सिंह पुत्र मलखान सिंह निवासी पिट्ठूवाला देहरादून मृत अवस्था में गाड़ी की पिछली सीट पर पर पड़ा है।

जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि कल दिनांक 06/06/23 को मृतक अपने दोस्त राजेश चौहान पुत्र हरी सिंह चौहान, रविश चौहान पुत्र हुकम सिंह, विजय चौहान पुत्र कपूर सिंह के साथ राजेश चौहान की गाड़ी संख्या uk07 AV 6133 स्विफ्ट में मानक सिद्ध मंदिर गए थे जाते समय शराब पी और 3:00 बजे के लगभग घर वापस आ गए।

संजीत सिंह ज्यादा नशा में होने के कारण गाड़ी से नहीं उतरा तो उसके तीनों साथी उसे गाड़ी में छोड़कर अपने अपने घर चले गए सुबह देखने पर संजीत मृत अवस्था में गाड़ी में पाया गया मौके पर फील्ड यूनिट की टीम को बुलाकर आवश्यक कार्रवाई की गई मृतक के शव को पंचायतनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेजा गया है।

घटना के संबंध में जांच प्रचलित है।