उत्तराखंड के इस जनपद में अतीक अहमद के अवैध घर पर चला बुलडोजर – Bhilangana Express

उत्तराखंड के इस जनपद में अतीक अहमद के अवैध घर पर चला बुलडोजर

गैंगस्टर्स की अवैध संपत्ति पर देहरादून पुलिस की कार्यवाही

DEHRADUN: कोतवाली नगर देहरादून में दर्ज मु0अ0सं0- 568/22 अंतर्गत गैंगस्टर एक्ट में दौराने तफ़्तीश विवेचक/प्रभारी निरिक्षक बसंत विहार द्वारा गैंग के मुखिया अतीक अहमद निवासी मेहुवाला के विरुद्ध अंतर्गत धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत उसके द्वारा ग्राम तूंतोवाला मेहूवाला स्थित अवैध तरीके से अर्जित आवास को ध्वस्त करवाया गया।

इसके अतिरिक्त उसके एसयूवी-500 वाहन के विरुद्ध भी प्रचलित है कार्यवाही।

अतीक अहमद व उसके गैंग के अन्य सदस्यों की अन्य संपत्तियां भी हैं देहरादून पुलिस के रडार पर उन पर भी होगी जल्द कार्यवाही।