अधिकारियों ने छुट्टी ना मिलने के कारण को सिरे से नकारा
बैरक में खुद को गोली मारी थी आज सीएम के कमांडो ने
देहरादून: मुख्यमंत्री सुरक्षा में तैनात कमांडो द्वारा आत्महत्या करने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है हालांकि अधिकारियों ने इस बात से इनकार किया है कि घर में होने वाली भागवत के लिए छुट्टी ना मिलना इसका कारण है।
बता देगी पौड़ी में रहने वाले सिपाही प्रमोद रावत ने आज राजभवन स्थित पुलिस बैरक में खुद को गोली मार ली। बताया जा रहा है कि कमांडो प्रमोद रावत अपने घर में भागवत के लिए छुट्टी मांग रहा था जो अभी तक स्वीकृत नहीं हो पाई थी। मृतक कमांडो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सुरक्षा में तैनात था और मूल रूप से पौड़ी का रहने वाला है।
वही मुख्यमंत्री के कमांडो द्वारा बैरक में आत्महत्या किए जाने की घटना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने मृतक के साथियों से भी पूछताछ की। उधर आईपीएस अधिकारी एडीजी अभिनव कुमार ने बताया कि मृतक प्रमोद रावत के घर भागवत 16 जून से शुरू होनी थी और अभी छुट्टी को लेकर कोई तनाव सिपाही को रहा होगा ऐसा संभव नहीं लगता।
उन्होंने कहा कि जवान आर्थिक रूप से भी घर से संबंध था और कल ही उसका परिवार उसके साथ रहने के बाद वापस लौटा है। जवान आर्थिक रूप से और पारिवारिक रूप से भी संपन्न है और कल ही इसके परिजन भी इससे मिलकर वापस लौटे हैं फिलहाल मौत के कारणों का यह पता लगाया जा रहा है कि क्या या सुसाइड है या एक्सीडेंटल डेथ है।