निकल गई सारी हेकड़ी, 05 नामजद छात्रों ने किया आत्म समर्पण

Dehradun: कॉलेज /विश्वविद्यालय में कानून व्यवस्था प्रभावित करने वाले एवं शान्ति व्यवस्था भंग करने वाले छात्रों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 27-04-2023 को पंजीकृत मु0अ0सं0 79/2023 धारा 147/323/504 भादवि में नामजद 05 अभियुक्तों द्वारा आज थाना प्रेमनगर आकर आत्म समर्पण किया गया,जिनके विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।
अवगत कराना है कि कि दिनांक 27-04-2023 को आयुष सक्सेना पुत्र राजेन्द्र सक्सेना छात्र उत्तरांचल यूनिवर्सिटी प्रेमनगर देहरादून द्वारा थाना हाजा पर एक लिखित तहरीर दी कि हमारे ऊपर उत्तरांचल यूनिवर्सिटी प्रेमनगर के गेट न0-2 के पास मुझे एवं मेरे अन्य साथीयों पर अभिनव मलिक व उसके अन्य साथियों द्वारा हमला किया एवं मारपीट की गयी। जिससे मुझे व मेरे साथियों को काफी चोटें आयी है। जिस पर थाना प्रेमनगर में मु0अ0सं0 79/2023 धारा 147/323/504 भादवि कायम किया गया था, जिसमें दिनांक 28-04-2023 को घटना में सम्मिलित एक छात्र सारंग गिल पुत्र सनोज कुमार निवासी थाना झिंझाडा गांव टोडा जिला शामली उ0प्र0 को मौके से गिरफ्तार किया गया था शेष अन्य 07 नामजद छात्रों की तलाश जारी रखते हुये उनके विरुद्ध सम्बन्धित शिक्षण संस्थानों में रिपोर्ट भेजकर संस्थानों से सभी नामजद छात्रों को निलम्बित कराये गये थे।
उक्त प्रभावी कार्यवाही के परिणाम स्वरुप आज दिनांक 29-04-2023 को मुकदमा उपरोक्त के अन्य 05 नामजद छात्रों द्वारा स्वयं थाना प्रेमनगर पर आकर मुकदमें के सम्बन्ध में पुलिस के समक्ष आत्म समर्पण किया गया। जिनके सम्बन्ध में मुकदमा उपरोक्त में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

आत्म समर्पण करने वाले छात्रों के नाम पत्ते
01-अभिनव मलिक पुत्र सन्दीप मलिक निवासी ग्राम किरन माजरा नकुड साहरनपुर थाना नकुड हाल BBA द्वितीय वर्ष UIT कालेज प्रेमनगर
02-सक्षम खटाना पुत्र सुनील कुमार निवासी सुभाषनगर पनियावाला रोड रुडकी हरिद्वार
03-हिमांशु तोमर पुत्र दिनेश कुमार निवासी ग्राम रनछाड थाना बडोत जिला बागपत उ0प्र0
04-मन्नत चौधरी पुत्र राजेश कुमार निवासी ग्राम छापर थाना नकुड सहारनपुर उ0प्र0
05-द्वियांश बालियान पुत्र विनय कुमार निवासी ग्राम दुलाहरा पो0 कुटवा थाना सापुर मुज्जफरनगर उ0प्र0