*दिनांक – 29 अप्रैल 2023*
🌤️ *दिन – शनिवार*
🌤️ *विक्रम संवत – 2080 (गुजरात – 2079)*
🌤️ *शक संवत -1945*
🌤️ *अयन – उत्तरायण*
🌤️ *ऋतु – ग्रीष्म ॠतु*
🌤️ *मास – वैशाख*
🌤️ *पक्ष – शुक्ल*
🌤️ *तिथि – नवमी शाम 06:22 तक तत्पश्चात दशमी*
🌤️ *नक्षत्र – अश्लेशा दोपहर 12:47 तक मघा*
*🌤️योग – गण्ड सुबह 10:32 तक तत्पश्चात वृद्धि*
🌤️ *राहुकाल – सुबह 09:23 से सुबह 11:00 तक*
🌞 *सूर्योदय-06:10*
🌤️ *सूर्यास्त- 19:01*
👉 *दिशाशूल- पूर्व दिशा में*
🚩 *व्रत पर्व विवरण – श्री सीता नवमी*
🔥 *विशेष – नवमी को लौकी खाना गोमांस के समान त्याज्य है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
💥 *ब्रह्म पुराण’ के 118 वें अध्याय में शनिदेव कहते हैं- ‘मेरे दिन अर्थात् शनिवार को जो मनुष्य नियमित रूप से पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उनके सब कार्य सिद्ध होंगे तथा मुझसे उनको कोई पीड़ा नहीं होगी। जो शनिवार को प्रातःकाल उठकर पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उन्हें ग्रहजन्य पीड़ा नहीं होगी।’ (ब्रह्म पुराण’)*
💥 *शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए ‘ॐ नमः शिवाय।’ का 108 बार जप करने से दुःख, कठिनाई एवं ग्रहदोषों का प्रभाव शांत हो जाता है। (ब्रह्म पुराण’)*
💥 *हर शनिवार को पीपल की जड़ में जल चढ़ाने और दीपक जलाने से अनेक प्रकार के कष्टों का निवारण होता है ।(पद्म पुराण)*
🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞
*
🌷 *तुलसी में पानी* 🌷
🍃 *तुलसी में पानी रविवार को नहीं डालना है | बाकि के दिनों में रोज़ डाल सकतें है |*
🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞
🌷 *फोड़ी-फुंसी हो तो* 🌷
➡️ *किसी को फोड़ी-फुंसी होते है, तो त्रिफला शाम को फाँक लेंवे सारा फोड़ी-फुंसी सब चट शारीर ठीक हो जायेगा |
🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞
यदि रहना है सुखी तो : यदि आपको कोई व्यक्ति पसंद नहीं है तो उसका नमक न खाएं। उसका मीठा खा सकते हैं। किसी पापी पुरुष के यहां का नमक तो कदापी न खाएं अन्यथा आपका जीवन भी उसी के सामन होने लगेगा। हर कहीं का नमक या नमकीन न खाएं इस बात का हमेशा ध्यान रखें।
मजमूरी में या दबाव में किसी का नमक मत खाइये इससे आपका बड़ा नुकसान हो सकते है। नमक उसी का खाइये जिसके संस्कार अच्छे हों और जो धर्म सम्मत आचरण करता हो।
एक कांच की कटोरी या गिलास में सेंधा नमक डालकर इसे अपने बेडरूम में रख दें. कमरे से नकारात्मक ऊर्जा खत्म होगी और घर के हालात सुधर जाएंगे. दांपत्य संबंधों में सुधार के लिए रात में सेंधा नमक या सफेद साबुत नमक का एक छोटा टुकड़ा अपने बेडरूम के कोने में रखकर सो जाएं. इससे पति-पत्नी के बीच प्यार बढ़ता है.
दरिद्रता दूर करने और बरकत के लिए नमक बहुत असरदार माना जाता है. इसके लिए नमक को कांच की प्याली में भरकर उसमें चार-पांच लौंग डाल दें. ऐसा करने से घर पर लक्ष्मी मां की कृपा बनी रहती है और धन की बरकत होती है. हफ्ते में एक बार बच्चों को नमक वाले पानी से नहलाना चाहिए.
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
दिनांक 29 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। 2 और 9 आपस में मिलकर 11 होते हैं। 11 की संख्या आपस में मिलकर 2 होती है इस तरह आपका मूलांक 2 होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है।
आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं।
शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29
शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92
शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036
ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव
शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे
कैसा रहेगा यह वर्ष
स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी। किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मौज मस्ती भरा रहेगा। आप दोस्तों के साथ किसी पार्टी की योजना बनाएंगे। विद्यार्थियों के किसी परीक्षा के परिणाम आ सकते है। आपका कोई परिजन आज आपके घर दावत पर आ सकते हैं। परिवार के सभी सदस्य घर आए परिजन की आवभगत करेंगे। आपकी अपने भाइयों से बेवजह किसी बात को लेकर झड़प हो सकती है। जीवनसाथी के करियर को लेकर आप थोड़ा चिंतित रहेंगे। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोग अपने कामों के कारण अच्छी पहचान बनाएंगे।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए संतान पक्ष की ओर से खुशखबरी लेकर आने वाला है। आप अपने बिजनेस में किसी बड़ी डील को फाइनल करने में आप पूरा दिन लगाएंगे। प्रेम जीवन जी रहे लोगों में किसी बाहरी व्यक्ति के कारण तनाव पनप सकता है। आपका कोई रुका हुआ काम आज पूरा हो सकता है। किसी ने संपत्ति का सौदा करते समय उसके चल व अचल पहलुओं को स्वाधीनता से जांच लें, नहीं तो आप से कोई गलती हो सकती है। आप अपने किसी मित्र के लिए कुछ रुपयों का इंतजाम भी कर सकते हैं।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए खर्चों में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपका कोई पुराना लेनदेन समय रहते चुकता करना होगा। अपनी किसी पुरानी गलती के लिए आपको परिवार में सदस्यों से माफी मांगनी पड़ सकती है। आपके किसी काम के पूरा ना होने से आपको समस्या होगी। आप संतान की हर मांग पूरा करेंगे। आय में कम वृद्धि होने और खर्चे बढ़ने के कारण आपका सिर दर्द बना रहेगा।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज आपको लेनदेन के मामले में सावधानी बरतने की जरूरत है । आपको किसी बड़ी डील पर बहुत ही सोच विचार कर हस्ताक्षर करने होंगे। आप माताजी को ननिहाल पक्ष के लोगों से मेल मिलाप कराने लेकर जा सकते हैं। परिवार का कोई सदस्य आज आपसे कोई सलाह मशवरा कर सकता है। कार्यक्षेत्र में अधिकारियों का पूरा साथ मिलेगा, तभी आप किसी काम को समय से पूरा करके देंगे।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको किसी मन की इच्छा की पूर्ति होने से आप अपने घर किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन कर सकते हैं। यदि जीवनसाथी आपसे किसी बात को लेकर नाराज चल रहे हैं तो आपको उन्हे मनाने की पूरी कोशिश करनी होगी। व्यवसाय संबंधी कार्यों को लेकर आप छोटी दूरी की यात्रा पर भी जा सकते हैं। वाहन बहुत ही सावधानी से चलाएं। आप किसी को धन उधार देने से बचें।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए खुशियों भरा रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपको मन मुताबिक काम मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। आप किसी से जिद्द व अहंकार भरी बातें ना करें। यदि आपने किसी को धन उधार दिया, तो वह आपके आपसे रिश्तों को खराब करा सकता है। नौकरी की तलाश में दर-दर भटक रहे लोगों को कोई शुभ सूचना मिल सकती है। किसी कानूनी मामले में आप अपने आंख व कान खुले रखें, नहीं तो विरोधी कोई धोखा दे सकते हैं।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ उलझनें लेकर आने वाला है। आपके कुछ काम समय पर पूरे ना होने के कारण आप परेशान रहेंगे और आपका स्वभाव भी चिड़चिड़ा रहेगा। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है। आपको परिवार में आज किसी सदस्य के स्वास्थ्य की चिंता सता सकती है। ससुराल पक्ष का कोई व्यक्ति आपसे मिलकर पुराने गिले-शिकवे दूर करने आ सकता है। आप माता-पिता को किसी धार्मिक यात्रा पर लेकर जा सकते हैं।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। आपने यदि पहले किसी से धन उधार दिया था, तो वह आज आपको वापस मिल सकता है। आपकी आर्थिक स्थिति मजबूती देगी। आप संतान के भविष्य के लिए कुछ धन संचय करने पर भी विचार कर सकते हैं। पारिवारिक बिजनेस में यदि मंदी के कारण परेशान चल रहे थे, तो वह भी आज दूर होगी। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई की ओर रुख अपनाना होगा, तभी वह परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। आज आपको एक के बाद एक खुशखबरी सुनने को मिलती रहेगी। आप वही कार्य करें, जो आपको अत्यधिक प्रिय हो।आज आपके सभी कार्य बनते चले जाएंगे। आपको कोई पुराना संपत्ति संबंधित विवाद सुलझता दिखा रहा है। कोई काम आप अपने मन से करेंगे, तो उसमें आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी। राजनीति के काम में कार्यरत लोगों को सावधानी बरतनी है, नहीं तो उन्हें अपने पद से हाथ धोना पड़ सकता है।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उन्नति दिलाने वाला रहेगा। नौकरी में कार्यरत लोगों को तरक्की मिलने से उनकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। आपका कोई मित्र आपसे पुराने गिले-शिकवे दूर करने आ सकता है और परिवार में यदि किसी व्यक्ति के विवाह में कोई बाधा आ रही थी, तो वह भी दूर होगी। किसी मांगलिक कार्यक्रम की तैयारियां चल सकती हैं। आप अपनी शान शौकत की वस्तुओं की खरीदारी पर अच्छा खासा धन व्यय करेंगे। आप अपनी आय को ध्यान में रखकर व्यय करें, तो बेहतर रहेगा।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको अपनी किसी पुरानी गलती के लिए पछतावा होगा। भाई बहनों से कुछ अनबन चल रही थी, तो उसे आप माफी मांग कर समाप्त करेंगे। संतान को आप कहीं घुमाने फिराने लेकर जा सकते हैं। आपने जिससे उधर लिया है वो आपसे वापस मांग सकता है। आप अपने बिजनेस की कुछ योजनाओं को बनाने में दिन का काफी समय व्यतीत करेंगे, जो भविष्य में आपको अच्छा लाभ अवश्य देंगे। माता जी की सेहत में कुछ गिरावट रहने के कारण आप भागदौड़ में लगे रहेंगे।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज दिन मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप व्यवसाय के कामों को लेकर परेशान रहेंगे, जिनके लिए आप छोटी दूरी की यात्रा पर भी जा सकते हैं। आप अपने घर के लिए कुछ नई वस्तुओं की खरीदारी भी कर सकते हैं। आप जीवन साथी के साथ कुछ समय बैठकर अपने मन में चल रही कुछ समस्याओं को लेकर बातचीत करेंगे। आप दोनों के बीच भी यदि कोई अनबन चल रही थी, तो वह दूर होगी। कार्यक्षेत्र में आपको मन मुताबिक काम मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा।