युवती को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म

दुष्कर्म करने वाला फरार आरोपी उत्तर प्रदेश के देवरिया से गिरफ्तार

Dehradun: 14 अप्रैल को वादिनी निवासी हरिद्वार द्वारा थाना सहसपुर पर लिखित तहरीर दी गई कि पुनीत शर्मा पुत्र शंभू शर्मा,निवासी 202, बिल्ह मलहान, देवरिया के द्वारा करीब 6 माह पूर्व वादिनी को कोल्ड ड्रिंक में बेहोशी की दवाई पिलाकर वादिनी के साथ दुराचार करने व किसी को बताने पर जान से मार देने धमकी दी तथा वीडियो दिखाकर बदनाम करके रुपयों की मांग की गई।

अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष सहसपुर द्वारा एक पुलिस टीम का गठन किया गया, गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 27.04.2023 को अभियुक्त पुनीत शर्मा उर्फ तोलू पुत्र श्री शंभू शर्मा,निवासी 202, बिल्ह मलहान, देवरिया उम्र 22 वर्ष को देवरिया से गिरफ्तार किया गया है।

नाम पता अभियुक्त
1-पुनीत शर्मा पुत्र श्री शंभू शर्मा,निवासी 202, बिल्ह मलहान, देवरिया (उ0प्र0) उम्र 22 वर्ष