राशिफल: व्यापार और धन वृद्धि में अचूक है यह उपाय

*दिनांक – 27 अप्रैल 2023*
🌤️ *दिन – गुरुवार*
🌤️ *विक्रम संवत – 2080 (गुजरात – 2079)*
🌤️ *शक संवत – 1945*
🌤️ *अयन – उत्तरायण*
🌤️ *ऋतु – ग्रीष्म ऋतु*
🌤️ *मास – वैशाख*
🌤️ *पक्ष – शुक्ल*
🌤️ *तिथि – सप्तमी दोपहर 01:38 तक तत्पश्चात अष्टमी*
🌤️ *नक्षत्र – पुनर्वसु सुबह 06:59 तक पुष्य*
*🌤️योग – धृति सुबह 08:48 तक तत्पश्चात शूल*
🌤️ *राहुकाल – दोपहर 02:13 से शाम 03:49 तक*
🌞 *सूर्योदय – 06:12*
🌤️ *सूर्यास्त – 19:00*
👉 *दिशाशूल – दक्षिण दिशा में*
🚩 *व्रत पर्व विवरण – गुरुपुष्यामृत योग (07:00 से 28 अप्रैल सूर्योदय तक)*
🔥 *विशेष – सप्तमी को ताड़ का फल खाने से रोग बढ़ता है तथा शरीर का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
🕉️ ~ *वैदिक पंचांग* ~ 🕉

🌷 *व्यापार में वृद्धि हेतु* 🌷
👉🏻 *रविवार को गंगाजल लेकर उसमें निहारते हुए २१ बार गुरुमंत्र जपें, गुरुमंत्र नहीं लिया हो तो गायत्री मंत्र जपें | फिर इस जल को व्यापार-स्थल पर जमीन एवं सभी दीवारों पर छिडक दें | ऐसा लगातार ७ रविवार करें, व्यापार में वृद्धि होगी |*
🙏🏻
🕉️ *~ वैदिक पंचांग ~* 🕉️

🌷 *करोडो गौ दान का फल* 🌷
🙏🏻 *सात धामों में द्वारका धाम । मोक्षदायी नगरियों में*
🌷 *अयोध्या मथुरा माया काशी कांची अवन्तिका। पुरी द्वारावती चैव सप्तैता मोक्षदायका:||*
🙏🏻 *और पश्चिम की तरफ सिर करके जो द्वारका का सुमिरन करते हुये स्नान करता है तो उसे करोडो गोदान फल मिलता है |*
🙏🏻
🕉️ *~ वैदिक पंचांग ~* 🕉️

🌷 *वास्तु शास्त्र* 🌷
🏡 *किचन में दवाईयां रखने की आदत वास्तु के अनुसार बिल्कुल गलत मानी जाती है। ऐसा करने से लोगों की सेहत में उतार-चढाव बना रहता हैं।*
🕉️ *~ वैदिक पंचांग ~* 🕉️मई पंचक तिथि

पंचक प्रारंभ: शनिवार, 13 मई 2023 पूर्वाह्न 00:18 बजे

पंचक समाप्त: बुधवार, 17 मई 2023 पूर्वाह्न 07:39 बजे
🙏🌹🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🌷🙏 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई और शुभ आशीष
अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है। आप सही मायनों में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं। मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता।

आपके जन्मदिन की संख्या आपस में जुड़ कर नौ होती है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनन्द आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है।

 
शुभ दिनांक : 9, 18, 27
 
शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72

 
शुभ वर्ष : 2025, 2036, 2045
 
ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।

 
शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला
 
कैसा रहेगा यह वर्ष
अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। आप अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उन्नति दिलाने वाला रहेगा। राजनीति में हाथ आजमा रहे लोगों को अभी सावधानी बरतनी होगी, नहीं तो कोई उनकी छवि खराब करने की कोशिश कर सकता है। आपको अपनों की बातों पर भी भरोसा बहुत ही सोच विचारकर करना होगा। आपका कोई लिया गया निर्णय आज आपको खुशी देगा और परिवार में कोई सदस्य नौकरी के लिए घर से दूर जा सकता है, जिसमें आपको उन्हें रोकना नहीं है। माता-पिता की सेवा में आप दिन का कुछ समय व्यतीत करेंगे, जिससे आपको मानसिक शांति मिलेगी
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए तनावग्रस्त रहने वाला है। आज कार्यक्षेत्र में आपके ऊपर जिम्मेदारी बढ़ने से आपको समस्या होगी, जिसके कारण आपको तनाव बना रहेगा, लेकिन आपको अपनी चतुर बुद्धि का प्रयोग करके किसी काम को समय पर पूरा करना होगा। आप ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से मेल मिलाप करने जा सकते हैं। जीवनसाथी के लिए आप कोई उपहार लेकर आ सकते हैं। परिवार में किसी वरिष्ठ सदस्य को आज रिटायरमेंट मिलने से किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है, जिसमें परिजनों का आना जाना लगा रहेगा।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। संतान के करियर को लेकर यदि आप परेशान चल रहे थे, तो उसमें आपको कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है। प्रॉपर्टी में हाथ आजमाने की सोच रहे लोग आज किसी बड़ी डील को फाइनल कर सकते हैं। भाई बहनों का आपको पूरा साथ मिलेगा। परिवार में यदि किसी सदस्य के विवाह में कोई बाधा आ रही थी, तो वह भी आज दूर होगी। बिजनेस में आपको अपनी मनमर्जी चलाने से बचना होगा।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए भाग दौड़ भरा रहने वाला है। आज आपका कोई कानूनी मामला आपके लिए सिरदर्द बन सकता है, जिसके लिए आपको बहुत मेहनत करनी होगी, तभी उसमें आपको कुछ सफलता हासिल हो सकेगी। कार्यक्षेत्र में अधिकारी आपके दिए गए सुझावों का पूरा स्वागत करेंगे, लेकिन आपका कोई मित्र आपसे बेवजह बहसबाजी में पड़ सकता है, जिससे आपको दुख होगा। भाई बहनों से चल रही समस्याओं से आपको राहत मिलेगी और दोनों के बीच आपसी प्रेम और गहरा होगा।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में बेहतर रहने वाला है। आपका किसी नए निवेश करना बेहतर रहेगा, लेकिन माता-पिता की सलाह पर चलकर आप कोई अच्छा काम कर सकते हैं। कला के क्षेत्र में आपके विरोधी आपके ऊपर हावी होने की कोशिश करेंगे, जिनसे आपको बचना होगा और किसी संपत्ति का सौदा करते समय उसके चल व अचल पहलुओं को स्वाधीनता से जांच ले, नहीं तो समस्या हो सकती है और यदि आप किसी को धन उधार देंगे, तो आपके उस धन के वापस आने की संभावना बहुत कम है, इसलिए सावधानी बरतें।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए विशेष रूप से फलदायक रहने वाला है। यदि आप संतान के भविष्य को लेकर चिंतित चल रहे थे, तो आपकी वह चिंता दूर होगी और सन्तान को आज किसी नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती है। परिवार में लोग आपके दिए गए सुझावों का पूरा मान रखेंगे, जिसे देखकर आपको खुशी होगी, लेकिन आपके पैरों में दर्द आदि की कोई समस्या व चोट चपेट भी लग सकती है। यदि आपने पहले किसी को धन उधार दिया था, तो वह भी आपको वापस मिल सकता है। आपका कोई मित्र आपके घर दावत पर आ सकता है
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए किसी नए काम में निवेश करने के लिए रहेगा। प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य कर रहे लोग आज किसी बड़ी डील को फाइनल कर सकते हैं। घूमने के दौरान आपको जानकारी प्राप्त हो सकती है। यदि आपके ऊपर पहले कुछ कर्ज था, तो उसे भी आप उतारने में सफल रहेंगे। आपका कोई पुराना लेनदेन आपके लिए समस्या बन सकता है। विद्यार्थियों को अपने कामों को लेकर समस्या बनी रहेगी। माता जी से आप किसी बात पर बहसबाजी में ना पड़े, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकती हैं।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए तनावग्रस्त रहने वाला है। आपके व्यवसाय की कुछ योजनाएं आपको समस्या दे सकती हैं, लेकिन आपको कुछ कानूनी मामले में जीत मिलने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आप आज अपने मन में चल रही किसी महत्वपूर्ण जानकारी किसी के सामने लीक ना होने दें, नहीं तो वह इसका फायदा उठाने की कोशिश अवश्य करेंगे। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। बिजनेस कर रहे लोगों को मेहनत के अनुसार फल ना मिलने से उन्हे थोड़ी निराशा तो होगी।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
जो लोग रोजगार की तलाश में लंबे समय से दर-दर भटक रहे हैं, उन्हे अपने किसी परिजन की ओर से कुछ सूचना सुनने को मिल सकती है, लेकिन आप अपने घर पर रखरखाव अथवा साफ सफाई पर विशेष ध्यान देंगे। आप जीवनसाथी को शॉपिंग पर लेकर जा सकते हैं, जिसमें आप अपनी जेब का ख्याल अवश्य रखें। यदि आपको कोई पैरों में दर्द, सिर दर्द, बदन दर्द आदि जैसी समस्या है, तो उसे नजरअंदाज करने से बचना होगा और भाई बहनों का आपको पूरा साथ मिलेगा। आपका कोई पुराना उधार आज चुकता हो सकता है, जिससे आपका मानसिक बोझ भी थोड़ा कम होगा।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उन्नति के नए-नए मार्ग खोलेगा। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पर पूरा फोकस बनाएंगे, तभी वह किसी परीक्षा में सफलता हासिल करने में कामयाब रहेंगे। आपको आज अपने मित्र के लिए कुछ रुपयों का इंतजाम भी कराना पड़ सकता है। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। व्यवसाय में आज आप अपनी आंख व कान खुले रखे, क्योंकि यदि आपने किसी को साझीदार बनाया हुआ था, तो वह आपको धोखा दे सकता है। माता-पिता का आशीर्वाद भी आज आपकी कोई व्यवसाय संबन्धित रुकी हुई डील फाइनल होगी।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपको जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य भरपूर मात्रा में मिलेगा। आपको गृहस्थ जीवन में यदि किसी बात को लेकर अनबन चल रही है, तो किसी बाहरी व्यक्ति से शेयर ना करें। आपको यदि किसी बडे़ निवेश को करने का मौका मिले, तो अवश्य करें, क्योंकि कोई भी आपके लिए यह एक अच्छा लाभ लेकर आएगा। माता-पिता के आशीर्वाद से आप किसी छोटे-मोटे व्यवसाय की शुरुआत करा सकते हैं, लेकिन यदि आप किसी प्रॉपर्टी में निवेश करना चाहते हैं, तो उसमें धन बहुत ही सोचविचार कर लगाएं।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ समस्याएं लेकर आने वाला है। आप अपने काम को लेकर परेशान रहेंगे और कई काम एक साथ हाथ लगने से आपकी व्याकाग्रता बढे़गी और आपको समझ नहीं आएगा कि किसे पहले करुं और किसे बाद में। घर से बाहर किसी भी बाहरी व्यक्ति के मामले में बीच-बचाव ना करें, नहीं तो इसमें आपको समस्या आ सकती है। पिताजी को यदि कोई आंखों में दर्द अथवा पैरों में दर्द आदि समस्या लंबे समय से घेरे हुए थे, उनके कष्टों में आज वृद्धि हो सकती है। आपका कोई काम यदि लंबे समय से रुका हुआ था, तो वह आज गति पकड़ सकता है।