घर से लापता हुए मासूम भाई-बहन, पुलिस के फूले हाथ-पैर

गुमशुदा नाबालिग भाई बहिन को सूचना प्राप्ति के 06 घंटे के अंदर किया सकुशल बरामद

Dehradun: आज एक व्यक्ति निवासी कोटडा संतूर प्रेमनगर द्वारा थाने पर आकर सूचना दी कि उनका पुत्र (उम्र 10 वर्ष) व पुत्री (उम्र 7 वर्ष) दोनों दि0 24/04/23 को घर से दिन में बिना बताये कहीं चले गये हैं, जो हमारे द्वारा काफी ढूंढे गये किंतु कुछ जानकारी नहीं मिल पायी है।
दो नाबालिगों के गुमशुदा होने की सूचना पर प्रकरण को प्राथमिकता पर रखते हुए *थानाध्यक्ष प्रेमनगर* द्वारा एक टीम का गठन किया गया।गठित टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंच कर आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक कर, लोगों से पूछताक्ष कर व मैनुअल पुलिसिंग के अथक प्रयासों से दोनों गुमशुदा को सूचना प्राप्ति के मात्र 06 घंटे के अंदर संतला माता मंदिर क्षेत्र से सकुशल बरामद किया तथा परिजनों के सुपुर्द किया गया।
स्थानीय महानुभावों तथा बच्चो के परिजनों द्वारा उत्तराखंड पुलिस की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए दून पुलिस की सक्रियता और कार्यकुशलता के लिए धन्यवाद दिया गया।