गौ तस्करी का आरोपी दबोचा, फरार की तलाश जारी
कब्जे से 30 किलो गौ मांस बरामद
Haridwar: दिनांक 21/4/23 को थाना पथरी पर सूचना मिली की ग्राम ऐथल में एक व्यक्ति गौ मांस ले जा रहा है। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए ग्राम ऐथल पुल के पास से 01 अभियुक्त को 30 किलोग्राम गौ मांस के साथ दबोचा गया। फरार अभियुक्त की तलाश जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्त व फरार अभियुक्त के विरुद्ध थाना पथरी पर मु0अ0स0 153/2023 धारा 5/11 उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम पंजीकृत किया गया।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*
इस्लाम पुत्र नूरहसन निवासी ऐथल थाना पथरी हरिद्वार
*नाम पता फरार अभियुक्त*
तूफैल निवासी झींवरहेडी कोतवाली मंगलोर हरिद्वार
*बरामदगी*
30 किलोग्राम गौं मांस