दोस्त के नाम पर कलंक, आश्रय के नाम पर शर्मिंदगी की सीमाएं पार – Bhilangana Express

दोस्त के नाम पर कलंक, आश्रय के नाम पर शर्मिंदगी की सीमाएं पार

नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

DEHRADUN: दोस्ती के नाम पर एक युवक ने ऐसा काम किया इसके बाद शायद लोग अपने दोस्तों पर विश्वास करना भी कम कर देंगे। अपने दोस्त हुआ उसकी 4 साल की बेटी को आश्रय देने के नाम पर युवक ने मासूम लड़की के साथ दुराचार किया।
मिली जानकारी के अनुसार दि0 27/11/22 को महिला शिकायतकर्ता के द्वारा थाना प्रेमनगर पर आकर प्रार्थना पत्र दिया कि दि0 25/11/22 को जब वह अपने पथरी के ऑपरेशन कराने के लिए सिनर्जी अस्पताल में भर्ती थी तो रात्रि में उनके पति व 4 वर्ष की पुत्री उनके पति के दोस्त अंकित जोशी के किराये के घर गुरू नानक एन्क्लेव प्रेमनगर में रूके थे।
दि0 26/11/22 को जब वादिनी अस्पताल से रिलीव होकर वापस अपने घर पहुंची तो वादिनी की पुत्री द्वारा बताया कि जिस दौरान वादिनी के पति व पुत्री अंकित जोशी के घर पर रूके थे तो अंकित जोशी द्वारा उनकी पुत्री के साथ अश्लील कृत्य किया गया।

उक्त आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0-283/22 धारा-376 भादवि व 5/6,7/8 पोक्सो एक्ट बनाम अंकित जोशी पंजीकृत किया गया।विवेचना के क्रम में वादिनी के बयान दर्ज कर पीडिता का मेडिकल परीक्षण कराया गया तथा पीडिता के मान0 न्याया0 के समक्ष 164 द0प्र0सं0 के बयान दर्ज कराये गये।उक्त विवेचनात्मक कार्यवाही के पश्चात आज दि0 28/11/22 को अभियुक्त अंकित जोशी को प्रेमनगर से गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त को कल समय से न्याया0 के समक्ष पेश किया जायेगा।

नाम पता अभियुक्त
अंकित जोशी निवासी गुरू नानक एन्क्लेव प्रेमनगर दे0दून,उम्र-28 वर्ष।