प्रमोशन: उत्तराखण्ड पुलिस के 1611 कांस्टेबल को मिला प्रमोशन का तोहफा बने हेड कांस्टेबलl – Bhilangana Express

प्रमोशन: उत्तराखण्ड पुलिस के 1611 कांस्टेबल को मिला प्रमोशन का तोहफा बने हेड कांस्टेबलl

DEHRADUN: *उत्तराखण्ड पुलिस के कांस्टेबलों के लिए खुशखबरी है। हेड कांस्टेबल पद पर प्रोन्नत हुए जवानों की सूची जारी हो गयी है। प्रथम चरण में नागरिक पुलिस के 1611 कांस्टेबल प्रमोशन पाकर हेड कांस्टेबल बन गए हैं। सशस्त्र पुलिस, पी0ए0सी0 में शीघ्र पदोन्नित की जाएगी। नागरिक पुलिस के शेष 380 पदों को शिथिलीकरण लेकर भरने का प्रयास किया जाएगा। है।