मुख्यमंत्री धामी पहुंचे आपदा प्रबंधन सेंटर, व्यक्तिगत तौर पर ले रहे हैं राहत कार्य की जानकारी
पौड़ी गढ़वाल: उत्तराखंड में आज का दिन काफी भारी गुजरा है । जहां हिमस्खलन की चपेट में आकर 9 पर्वतारोहियों की जान चली गई वही बारातियों की बस खाई में जा गिरी जिससे उसमें सवार कई लोग घायल हो गए हैं जबकि 6 लोगों के शव बरामद किए जा चुके
जानकारी मिली है कि इस बस में बाराती सवार थे जोकि लालढांग से काड़ा तल्ला जा रहीं थी. बताया जा रहा है कि बीरोखाल के सीमडी बैंड के पास अनियंत्रित होकर खाई में जागीरी। बस में लगभग 40 लोग सवार थे जिनमें से चार केशव भाई से निकाले जा चुके हैं और समाचार लिखे जाने तक राहत कार्य जारी था।
उधर दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन की टीम एवं राहत दल मौके पर पहुंचे और बस सवार यात्रियों को खाई से सड़क तक लाने का काम शुरू किया गया। इस दौरान 6 लोगों की मृत्यु हो चुकी थी जबकि 20 से अधिक लोग काफी घायल अवस्था में मिले।
अंधेरा होने के कारण राहत कार्य में बाधा आई तो वही अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बस हादसे में मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है।