पहले किया दुष्कर्म फिर जबरन करा दिया महिला का गर्भपात – Bhilangana Express

पहले किया दुष्कर्म फिर जबरन करा दिया महिला का गर्भपात

महिला के साथ दुष्कर्म करने एवं गर्भपात कराने के आरोपी को मसूरी पुलिस ने किया गिरफ्तार

Dehradun: मसूरी पुलिस ने एक महिला के साथ दुष्कर्म करने एवं बाद में गर्भवती होने पर गर्भपात कराने के आरोप में आरोपी को गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में 2 सितंबर को गुड़गांव हरियाणा से प्राप्त जीरो एफ आई आर को थाना मसूरी का अपराध क्रमांक प्रदान किया गया था। जिसमें पीड़िता द्वारा यह आरोप लगाए गए की आरोपी अंकुर भारती पुत्र रामपाल निवासी राजमंडी लंढोर मसूरी द्वारा पीड़िता को शादी का झांसा दे कर दुष्कर्म करने तथा गर्भपात कराने व जान से मारने की धमकी दी गई।
प्राप्त जीरो एफ आई आर के दाखिले के आधार पर मसूरी पुलिस द्वारा तत्काल मुकदमा पंजीकृत करते हुए प्रभारी निरीक्षक मसूरी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर आरोपी की तलाश जारी की गई। गठित टीम द्वारा पतारसी सुरागरसी के माध्यम से आरोपी की जानकारी की तो लोकेशन अपने घर राजमंडी मसूरी में होना पाया गया।जिस पर थाना मसूरी से गिरफ्तारी हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा आरोपी के घर पर दबिश दी तथा आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया।