पर्यटन नगरी में नशे के काले कारोबार का हुआ खुलासा

तंगी हालत को सही करने/रूपयो के लालच में आकर बन गये स्मैक तस्कर,
कोतवाली लालकुआँ व SOG Nainital की संयुक्त पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान 02 अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर लाखों की स्मैक बरामद

Nainital: नशे के विरूद्ध अभियान में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआँ के नेतृत्व में गठित उ0नि0 कृपाल सिंह प्रभारी चौकी हल्द्चौड़ व जनपद एसओजी0* की संयुक्त टीम के साथ दिनांक 14/07/2022 को चौकी हल्दुचौड़ गेट पर लालकुआँ से हल्द्वानी की और बिना नम्बर की काली पल्सर मो0सा0 से जा रहे 02 व्यक्तियों को रोककर चौकी से 50 मीटर हल्द्वानी की तरफ से गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से अवैध स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ के दौरान गिरफ्तार व्यक्तियों ने अपना नाम (1)जितेन्द्र सिंह पुत्र राजवीर सिहं निवासी ग्राम पहाडपुर थाना शेरगढ जिला बरेली उत्तर प्रदेश बताया, जिसके कब्जे से 129 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुआ। (2)सोमपाल पुत्र बुलाकी राम निवासी मोहल्ला गांधी नगर वार्ड नम्बर 2 थाना शेरगढ जिला बरेली उत्तर प्रदेश के कब्जे से 99 ग्राम अवैध स्मैक बरामद किया।

अभियुक्तगण द्वारा पैसे की तंगी के चलते अपनी आर्थिक स्थिति सही करने और पैसों के लालच में आकर ओम सिंह पुत्र धर्मेन्द्र सिंह निवासी ग्राम पहाडपुर थाना शेरगढ जिला बरेली उत्तर प्रदेश नाम के व्यक्ति से स्मैक लेकर हल्द्वानी के युवकों को ऊॅचे दामों में बेचने हेतु ले जाना बताया, जिसके आधार पर थाना लालकुआं पर क्रमशः (1)एफ.आई.आर. न.-199/22 धारा 8/21/60/29 एन.डी.पी.एस. एक्ट बनाम जितेन्द्र सिंह तथा (2)एफ.आई.आर. न.- 200/22 धारा 8/21/60/29 एन.डी.पी.एस. एक्ट बनाम सोमपाल पंजीकृत किया गया है।

प्रकाश में आये अभियुक्त ओम सिंह पुत्र धर्मेन्द्र सिंह निवासी ग्राम पहाडपुर थाना शेरगढ जिला बरेली उत्तर प्रदेश की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में टीम गठित कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में भी जानकारी की जा रही है।

*गिरफ्तार अभियुक्त/बरामद माल:-*

01- जितेन्द्र सिंह पुत्र राजवीर सिहं निवासी ग्राम पहाडपुर थाना शेरगढ जिला बरेली उत्तर प्रदेश उम्र करीब 30 वर्ष
बरामद मालः- 129 ग्राम अवैध स्मैक

02- सोमपाल पुत्र बुलाकी राम, मोहल्ला गांधी नगर वार्ड नम्बर 2 थाना शेरगढ जिला बरेली उत्तर प्रदेश
बरामद मालः- 99 ग्राम अवैध स्मैक

*पुलिस टीमः-*
1-श्री नन्दन सिंह रावत, प्रभारी SOG Nainital
2-उ0नि0 कृपाल सिंह, प्रभारी चौकी हल्दुचौड़
3-कानि0 अनिल शर्मा कोतवाली लालकुआँ
4-कानि0 अशोक रावत, SOG
5-कानि0 कुन्दन कठायत, SOG
6-कानि0 दिनेश नगरकोटी, SOG
7-कानि0 भानू प्रताप, SOG