महिला पुलिस जवान ने पेश की ईमानदारी की मिसाल

यात्री के खोये बैग को किया वापस

DEhradun: पर्यटन पुलिस चौकी हीना में ड्यूटी पर तैनात *महिला पुलिस जवान संगीता कलूडा* को हीना में पंजीकरण/सत्यापन केंद्र में गंगोत्री धाम जा रहे श्रद्धालुओं का सत्यापन के दौरान *किसी यात्री का छूटा हुआ पर्स मिला, जिसमे कुछ नगदी, ATM, आंध्र प्रदेश निवासी उषा रमणी नाम से आधार कार्ड एवं अन्य जरूरी कागजात* के साथ एक मोबाइल नंबर भी अंकित था।
उक्त नंबर पर सम्पर्क किया गया तो उक्त *श्रद्धालु गंगोत्री धाम यात्रा के लिए जा रहे थे जो कि गंगनानी पहुंच चुके थे,* उन्हें पर्स के बारे में बताया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि हमारे सारे ATM एवं जरूरी कागजात उसी पर्स में है हम अभी वापस आकर पर्स को आपसे ले लेते हैं।

गंगनानी से वापस आने पर महिला कानि0 संगीता कलूडा के द्वारा पर्स को नगदी, ATM व अन्य जरूरी कागजात के साथ उनके सुपुर्द किया गया।
उनके द्वारा महिला जवान का आभार प्रकट कर उत्तराखंड पुलिस की प्रशंसा की गई।