पूर्व नौसेना अधिकारी का मकान गिराने के मामले में एक और गिरफ्तारी – Bhilangana Express

पूर्व नौसेना अधिकारी का मकान गिराने के मामले में एक और गिरफ्तारी

स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा 30 हजार के एक शातिर ईनामी अपराधियों को उत्तरप्रदेश से किया गिरफ्तार

DEHRADUN: पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड के निर्देशानुसार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ उत्तराखण्ड के पर्यवेक्षण में थाना क्लेमनटाउन देहरादून में पंजीकृत मु0अ0सं0 8/22 धारा 395/397/448/ 452/447/427/323/506 भादवि में वांछित/ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु एसटीएप से एक टीम का गठन किया गया।
उक्त टीम में निरीक्षक अबुल कलाम के नेतृत्व में वांछित/ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु टीम को उत्तरप्रदेश व नई दिल्ली रवाना किया गया। जिनके द्वारा दिनांक 21/05/2022 को सुरागरसी व पतारसी करते हुए 30 हजार के दो वांछित/शातिर ईनामी अपराधी मोना रंधावा पुत्री सतपाल सिंह नि क्लेमेनटाउन देहरादून* को मुखबिर की सूचना पर नंद नगर दिलशाद गार्डन दिल्ली से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्ता –
1. मोना रंधावा पुत्री सतपाल सिंह नि क्लेमेनटाउन देहरादून