इन राशियों पर रहेगी आज शनि की कृपा

🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻
🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक – 14 मई 2022*
⛅ *दिन – शनिवार*
⛅ *विक्रम संवत – 2079 (गुजरात-2078)*
⛅ *शक संवत -1944*
⛅ *अयन – उत्तरायण*
⛅ *ऋतु – ग्रीष्म ऋतु*
⛅ *मास – वैशाख*
⛅ *पक्ष – शुक्ल*
⛅ *तिथि – त्रयोदशी शाम 03:22 तक तत्पश्चात चतुर्दशी*
⛅ *नक्षत्र – चित्रा शाम 05:28 तक तत्पश्चात स्वाती*
⛅ *योग – सिद्धि दोपहर 12:59 तक तत्पश्चात व्यतिपात*
⛅ *राहुकाल – सुबह 09:18 से सुबह 10:57 तक*
⛅ *सूर्योदय – 06:02*
⛅ *सूर्यास्त – 19:07*
⛅ *दिशाशूल – पूर्व दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण – श्रीनृसिंह जयंती*
💥 *विशेष – त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🌷 *व्यतिपात योग* 🌷
➡ *14 मई 2022 शनिवार को दोपहर 01:00 से 15 मई, रविवार को सुबह 09:49 तक व्यतिपात योग है ।*
🙏🏻 *व्यतिपात योग की ऐसी महिमा है कि उस समय जप पाठ प्राणायम, माला से जप या मानसिक जप करने से भगवान की और विशेष कर भगवान सूर्यनारायण की प्रसन्नता प्राप्त होती है जप करने वालों को, व्यतिपात योग में जो कुछ भी किया जाता है उसका १ लाख गुना फल मिलता है।*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

💥

🌷 *वैशाख मास की अंतिम तीन तिथि* 🌷
➡ *वैशाख मास की अंतिम तीन तिथि का महत्व (14, 15 एवं 16 मई 2022)*
🙏🏻 *स्कन्दपुराण के वैष्णव खण्ड के अनुसार*
*यास्तिस्रस्तिथयः पुण्या अंतिमाः शुक्लपक्षके ।। वैशाखमासि राजेंद्र पूर्णिमांताः शुभावहाः ।।*
*अन्त्याः पुष्करिणीसंज्ञाः सर्वपापक्षयावहाः ।। माधवे मासि यः पूर्णं स्नानं कर्त्तुं न च क्षमः ।।*
*तिथिष्वेतासु स स्नायात्पूर्ण मेव फलं लभेत् ।। सर्वे देवास्त्रयोदश्यां स्थित्वा जंतून्पुनंति हि ।।*
*पूर्णायाः पर्वतीर्थैश्च विष्णुना सह संस्थिताः ।। चतुर्दश्यां सयज्ञाश्च देवा एतान्पुनंति हि ।।*
🙏🏻 *वैशाख मास की अंतिम तीन तिथि (त्रियोदशी, चतुर्दशी, पूर्णिमा) बहुत पवित्र और शुभकारक हैं उनका नाम “पुष्करिणी” है। ये सब पापों का क्षय करनेवाली हैं | जो सम्पूर्ण वैशाख मास में ब्राम्हमुहूर्त में पुण्यस्नान, व्रत, नियम आदि करने में असमर्थ हों, वह यदि इन ३ तिथियों में भी उसे करें तो वैशाख मास का पूरा फल पा लेता है |*
🌷 *ब्रह्मघ्नं वा सुरापं वा सर्वानेतान्पुनंति हि ।। एकादश्यां पुरा जज्ञे वैशाख्याममृतं शुभम् ।।*
*द्वादश्यां पालितं तच्च विष्णुना प्रभविष्णुना ।। त्रयोदश्यां सुधां देवान्पाययामास वै हरिः ।।*
*जघान च चतुर्दश्यां दैत्यान्देवविरोधिनः ।। पूर्णायां सर्वदेवानां साम्राज्याऽऽप्तिर्बभूव ह ।।*
*ततो देवाः सुसंतुष्टा एतासां च वरं ददुः ।। तिसृणां च तिथीनां वै प्रीत्योत्फुल्लविलोचनाः ।।*
*एता वैशाख मासस्य तिस्रश्च तिथयः शुभाः ।।* *पुत्रपौत्रादिफलदा नराणां पापहानिदाः ।।*
*योऽस्मिन्मासे च संपूर्णे न स्नातो मनुजाधमः ।। तिथित्रये तु स स्नात्वा पूर्णमेव फलं लभेत् ।।*
*तिथित्रयेप्यकुर्वाणः स्नानदानादिकं नरः ।। चांडालीं योनिमासाद्य पश्चाद्रौरवमश्नुते ।।*
🙏🏻 *पूर्वकाल में वैशाख शुक्ल एकादशी को शुभ अमृत प्रकट हुआ। द्वादशी को भगवान विष्णु ने उसकी रक्षा की। त्रयोदशी को उन श्री हरि ने देवताओं को सुधापान कराया। चतुर्दशी को देवविरोधी दैत्यों का संहार किया और पूर्णिमा के दिन समस्त देवताओं को उनका साम्राज्य प्राप्त हो गया। इसलिए देवताओं ने संतुष्ट होकर इन तीन तिथियों को वर दिया – “वैशाख की ये तीन शुभ तिथियाँ मनुष्यों के पापों का नाश करने वाली तथा उन्हें पुत्र-पौत्रादि फल देनेवाली हों। जो सम्पूर्ण वैशाख में प्रात: पुण्य स्नान न कर सका हो, वह इन तिथियों में उसे कर लेने पर पूर्ण फल को ही पाता है। वैशाख में लौकिक कामनाओं को नियंत्रित करने पर मनुष्य निश्चय ही भगवान विष्णु का सायुज्य प्राप्त कर लेता है।”*
🌷 *गीतापाठं तु यः कुर्यादंतिमे च दिनत्रये ।। दिनेदिनेऽश्वमेधानां फलमेति न संशयः ।।*
🙏🏻 *जो वैशाख मास में अंतिम ३ दिन ‘गीता’ का पाठ करता है, उसे प्रतिदिन अश्वमेध यज्ञ का फल मिलता है |*
*सहस्रनामपठनं यः कुर्य्याच्च दिनत्रये ।। तस्य पुण्यफलं वक्तुं कः शक्तो दिवि वा भुवि ।।*
🙏🏻 *जो इन तीनों दिन ‘श्रीविष्णुसहस्रनाम’ का पाठ करता है उसके पुण्यफल का वर्णन करने में तो इस भूलोक व स्वर्गलोक में कौन समर्थ है | जो इन तीन दिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करता है उसके पुण्यफल की व्याख्या करने में पृथ्वीलोक तथा स्वर्गलोक में कोई समर्थ नहीं।*
🌷 *सहस्रनामभिर्देवं पूर्णायां मधुसूदनम् ।। पयसा स्नाप्य वै याति विष्णुलोकमकल्मषम् ।।*
🙏🏻 *जो वैशाख पूर्णिमा को सहस्रनामों के द्वारा भगवान् मधुसूदन को दूध से स्नान कराता है वो वैकुण्ठ धाम को जाता है।*
🌷 *यो वै भागवतं शास्त्रं शृणोत्येतद्दिनत्रये ।। न पापैर्लिप्यते क्वाऽपि पद्मपत्रमिवांभसा ।।*
🙏🏻 *जो वैशाख के अंतिम ३ दिनों में ‘भागवत’ शास्त्र का श्रवण करता है, वह जल में कमल के पत्तों की भांति कभी पापों में लिप्त नहीं होता |*
🌷 *देवत्वं मनुजैः प्राप्तं कैश्चित्सिद्धत्वमेव च ।।* *कैश्चित्प्राप्तो ब्रह्मभावो दिनत्रयनिषेवणात् ।।*
🙏🏻 *इन अंतिम ३ दिनों में शास्त्र-पठन व पुन्य्कर्मों से कितने ही मनुष्यों ने देवत्व प्राप्त कर लिया और कितने ही सिद्ध हो गये | अत: वैशाख के अंतिम दिनों में स्नान, दान, पूजन अवश्य करना
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻
पंचक का आरंभ- 22 मई 2022, रविवार को 11.13 मिनट से
पंचक का समापन- 26 मई 2022, मंगलवार को 24.39 मिनट पर।

गुरुवार, 26 मई 2022- अचला (अपरा) एकादशी

27 मई शुक्रवार प्रदोष व्रत (कृष्ण

 
ज्येष्ठ अमावस्या सोमवार 30 मई, 2022।

आप बेहद भाग्यशाली हैं कि आपका जन्म 14 को हुआ है। ऐसे व्यक्ति अधिकांशत: मितभाषी होते हैं। कवि, कलाकार, तथा अनेक विद्याओं के जानकार होते हैं। आपमें गजब की आकर्षण शक्ति होती है। आपमें लोगों को सहज अपना बना लेने का विशेष गुण होता है। 14 का अंक आपस में मिलकर 5 होता है।

5 का अंक बुध ग्रह का प्रतिनिधि करता है। अनजान व्यक्ति की मदद के लिए भी आप सदैव तैयार रहते हैं। आपमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना मुश्किल है। अर्थात अगर आप अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं तो आपको कोई भी बुरी संगत बिगाड़ नहीं सकती। अगर आप खराब आचरण के हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सुधार नहीं सकती। लेकिन सामान्यत: 14 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति सौम्य स्वभाव के ही होते हैं।

शुभ दिनांक : 1, 5, 7, 14, 23

शुभ अंक : 1, 2, 3, 5, 9, 32, 41, 50

शुभ वर्ष : 2030, 2032, 2034, 2050, 2059, 2052

ईष्टदेव : देवी महालक्ष्मी, गणेशजी, मां अम्बे।

शुभ रंग : हरा, गुलाबी जामुनी, क्रीम

कैसा रहेगा यह वर्ष

दाम्पत्य जीवन में मधुर वातावरण रहेगा। अविवाहित भी विवाह में बंधने को तैयार रहें। यह वर्ष आपके लिए सफलताओं भरा रहेगा। अभी तक आ रही परेशानियां भी इस वर्ष दूर होती नजर आएंगी। परिवारिक प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष से खुशखबर आ सकती है। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए यह वर्ष निश्चय ही सफलताओं भरा रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में प्रगति से प्रसन्नता रहेगी।

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज आपको कुछ सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता दिखाई दे रहा है। आज कुछ रुकी हुई डील फाइनल होंगी, जिनके कारण आप प्रसन्न रहेंगे। संतान पक्ष की ओर से कोई प्रसन्नतादायक कार्य किया जाएगा। समाज में शुभ व्यय से आपकी कीर्ति बढ़ेगी, लेकिन परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य में अकस्मात गिरावट के कारण आप भागदौड़ में लगे रहेंगे। आपको अपने रुके हुए कार्यों की भी सुध बुध लेनी होगी, तभी आप उनसे लाभ कमा पाएंगे। यदि कोई कानूनी कार्य लंबे समय से लंबित पड़ा है, तो वह आपके लिए चिंता का कारण बनेगा।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके पराक्रम में वृद्धि लेकर आएगा। आपको देव स्थान की यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा, जिससे आपके मन को सुकून मिलेगा। काफी दिनों के बाद आपको कार्यक्षेत्र में राहत मिलेगी। यदि आप किसी नई नौकरी की तलाश में हैं, तो आपको कोई ऑफर आ सकता है। कार्यक्षेत्र में भी आपके अनुकूल वातावरण बनेगा, जिससे आपको काम करने में और मजा आएगा। परिवार में किसी पार्टी का आयोजन हो सकता है, जिसके कारण परिजनों का आना जाना रहेगा।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदाई रहेगा। आप व्यवसाय की कुछ नई योजनाओं को लागू करेंगे, लेकिन आपको अपनी संतान के कुछ बढ़े हुए खर्चों की ओर ध्यान देना होगा, नहीं तो वह अपने संचय धन को भी समाप्त कर देंगे। आपको अपने किसी मित्र के लिए कुछ रुपयों का इंतजाम भी करना पड़ सकता है। ससुराल पक्ष से आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है। विद्यार्थी अपने सीनियर्स की मदद पाकर अपनी काफी समस्याओं को हल करने में सफल रहेंगे। यदि भाइयों से कोई विरोध चल रहा था, तो आपको उसे समझाने की पूरी कोशिश करनी होगी।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए काफी रचनात्मक रहेगा। कार्य क्षेत्र में आपको मन मुताबिक कार्य सौंपा जा सकता है, जिसे देखकर आपके कुछ साथी परेशान रहेंगे। आज आप अपने अधूरे पड़े कामों को निपटाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण चर्चाएं भी करेंगे। यदि आपके मन में आज कोई नया आइडिया आए, तो आपको उसको तुरंत आगे बढ़ाना होगा। यदि किसी से शेयर किया तो वह उसका लाभ उठा सकते हैं। माताजी से आपका कोई वाद विवाद पनप सकता है, जिसको लेकर आपका मन अशांत रहेगा।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए काफी व्यस्तता भरा रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपके अधिकारी रुकावट डालने की कोशिश करेंगे, लेकिन आप अपनी चतुर बुद्धि का प्रयोग करके उन्हें पूरा करने में सफल रहेगे। विद्यार्थियों को पढ़ाई-लिखाई की ओर ध्यान लगाना होगा व आपको व्यर्थ में मित्रों के साथ बैठकर समय व्यतीत करने से बचना होगा तभी वह सफलता हासिल कर सकेंगे। आप परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक उत्सव में सम्मिलित हो सकते हैं। यदि आपको कोई सिर दर्द आदि तनाव आदि जैसी समस्या हो, तो उसे आप योग व ध्यान से सुलझ सकते है। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से उत्तम रहेगा, इसलिए आपको किसी भी नए कार्य में हाथ डालना बेहतर रहेगा, लेकिन जीवन साथी के करियर को लेकर आप थोड़ा चिंतित रहेंगे। यदि परिवार के सदस्यों में कोई आपसी वाद-विवाद पनपे, तो आपको उसे संयम से सुलझाना बेहतर रहेगा। आप किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम पर भी विचार विमर्श कर सकते हैं। यदि आपके आस पड़ोस के लोगों में टकराव की नौबत आये, तो आपको उससे दूर रहना बेहतर रहेगा।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदाई रहेगा। कार्यक्रम में आप किसी नए प्रोजेक्ट पर कार्य करने में इतने व्यस्त रहेंगे कि आप अपने कुछ कार्यों को आगे के लिए टाल सकते हैं। कार्य व्यवहार से जुड़े आपके सभी विवाद सुलझेंगे, लेकिन आपके परिवार मे कुछ लोग आपके लिए नयी मुश्किलें भी खड़ी कर सकते हैं, जिनके कारण आप परेशान रहेंगे। यदि आप व्यवसाय संबंधित किसी से सलाह मशवरा करना चाहते हैं, तो उसमें आप बड़े सदस्यों से या किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह मशवरा करें, तो बेहतर रहेगा। यदि आपको कोई नेत्रों से संबंधित समस्या है, तो वह बढ़ सकती है।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए काफी मजबूत रहेगा, क्योंकि आपको व्यवसाय मे आपका रुका हुआ धन प्राप्त होगा, जिसकी आपने उम्मीद भी नहीं की थी और कार्यक्षेत्र में भी आपको दिनभर लाभ के अवसर मिलते रहेंगे। यदि व्यापार में कुछ नवीनता ला सके, तो भविष्य में आप उसका भरपूर लाभ उठाएंगे। आप भविष्य के लिए भी कुछ धन संचय करने में कामयाब रहेंगे और आपका कोई संपत्ति संबंधित विवाद सुलझ सकता है, जिसमे आपको विजय प्राप्त होगी। आप किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होंगे।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपको सावधानी व सतर्कता बरतने के लिए रहेगा। आपके आसपास कोई नया मौका होगा, जिसको आपको पहचान कर उन पर अमल करना होगा, उससे आप अपना भविष्य सुनहरा बना सकते हैं। आज आपकी जीवनसाथी से कुछ अनबन रहेगी, जिसके कारण आपका अपने कामों की ओर से ध्यान हटेगा। विद्यार्थियों को व्यर्थ में समय व्यतीत करने से बचना होगा, नहीं तो वह परीक्षा में अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाएंगे। आप ससुराल पक्ष के लोगों से मेल मिलाप करने जा सकते हैं।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा। आपको अपनी संतान के भविष्य से संबंधित कोई फैसला लेना पड़ सकता है। यदि उनको बाहर से कोई नौकरी का ऑफर आये, तो आपको उसमें भेजना बेहतर रहेगा। कई प्रकार के कार्य एक साथ हटाने से आपकी एकाग्रता बढ़ेगी, लेकिन उसमें भी आपको ध्यान लगाना होगा कि किसे पहले करूं और किसे बाद में। आप अपने दिनचर्या में कुछ बदलाव कर सकते हैं, जिसके कारण आप अपने परिवार के सदस्यों के लिए भी कुछ समय निकालने में कामयाब रहेंगे। आपकी अपने किसी पुराने मित्र से मुलाकात होगी।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आप अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा, क्योंकि उसमें गिरावट होने की पूरी संभावना है। यदि आपने अपने खानपान में लापरवाही बरती, तो आपको पेट संबंधी समस्या हो सकती है। जल्दबाजी में यदि कार्य क्षेत्र में आपने यदि कोई निर्णय लिया, तो वह आपकी बहुत बड़ी गलती होगी, उसके लिए बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। व्यापार कर रहे लोगों के लिए दिन मिलाजुला रहेगा, लेकिन वह अपने दैनिक खर्चे आसानी से निकाल पाएंगे। आपको किसी वरिष्ठ सदस्य से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदाई रहेगा। व्यापार कर रहे लोगों को यदि जोखिम उठाने का मौका मिले, तो दिल खोलकर उठाएं वह आपके लिए लाभदायक रहेगा। यदि आप किसी संकटग्रस्त व्यक्ति की मदद करेंगे, तो उससे आपको लाभ होगा, मानसिक शांति भी मिलेगी। यदि कोई परेशानी आए, तो आपको उसमें धैर्य बनाकर रखना होगा, तभी आप सफलता हासिल कर सकेंगे। जो लोग किसी नए व्यवसाय को करने की योजना बना रहे हैं, उन्हें अभी कुछ समय रुकना होगा। यदि उन्होंने ऐसा नहीं किया, तो वह उनके लिए परेशानी भरा रहेगा।