नौकरी का झांसा देकर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले शातिर जालसाज को नैनीताल पुलिस ने किया गिरफ्तार
HALDWANI: दिनांक 25/04/2022 को थाना मुखानी में वादी नवीन चन्द्र जोशी निवासी कमलुवागांजा थाना मुखानी नैनीताल द्वारा तहरीर के दी गयी थी प्रतिवादी रितेश पाण्डे पुत्र मोहन चन्द्र पाण्डे निवासी जेल रोड चौराहा थाना, हल्द्वानी जिला नैनीताल द्वारा उसके साथी नौकरी का झांसा देकर 4,50.00/-.रु ऑनलाईन अपने खाते में डलवा कर ठगी की गयी है। उक्त तहरीर के आधार थाना मुखानी में मुकदमा अपराध संख्याः- 102/22 धाराः- 420/504/506 भादवि पंजीकृत किया गया। पंकज भटट्, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार तत्काल गिरफ्तार किये जाने हेतु निर्देशित किया गया.
नामजद अभियुक्त रितेश पाण्डे पुत्र मोहन चन्द्र पाण्डे निवासी जेल रोड चौराहा थाना हल्द्वानी जिला नैनीताल को गिरफ्तार किये जाने हेतु पुलिस टीम गठित कर टीम द्वारा सुरागरसी, पतारसी कर दिनांक. 02-05-22 दिनांक को अभियुक्त उपरोक्त को लामाचौड़ से वाहन यू0के0-07डीएम- 4800 फार्च्यूनर कार के साथ गिरफ्तार किया गया व वाहन को एम0वी0 एक्ट के अन्तर्गत सीज किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त उपरोक्त द्वारा बताया गया कि वह अधिक पैसे कमाने के चक्कर से लोगों को नौकरी के नाम पर पैसा लेकर ठगी करता हैं । तथा अभियुक्त के विरुद्ध जनपद के कोतवाली रामनगर में वादी गजेन्द्र सिंह निवासी पीरुमदार रामनगर के साथ भी नौकरी लगाने के नाम पर 11 लाख रुपये ठगी की गयी है जिस सम्बन्ध में कोतवाली रामनगर में मु ० एफआईआर नं-134/2022 धारा 420 भादवि बनाम रितेश पाण्डे आदि पंजीकृत है तथा वादिनी श्रीमती कविता महेरा पत्नी श्री डी0एस0 महेरा निवासी पंकज निवास मल्लीताल से भी नौकरी का झांसा देने के नाम पर लगभग 01 करोड़ 53 लाख 10 हजार रूपये की धोखाधड़ी करने पर थाना मल्लीताल में मुकदमा पंजीकृत किया गया हैं।
जनपद उधमसिंह नगर के बाजपुर, रुद्रपुर थानों में नौकरी के नाम पर रुपये लेकर की गयी हैं। *अभियुक्त द्वारा अभी तक जनपद नैनीताल में 03 करोड़ 28 लाख 10 हजार रूपये की गयी हैं।
*पुलिस टीम*
1-श्री दीपक बिष्ट थानाध्यक्ष मुखानी
2- उ0नि0 श्री जितेन्द्र सिंह सोराड़ी
3- कानि0 नरेन्द्र सिंह राणा
4- कानि0 नरेन्द्र सिंह ढोकती