डी0एम0 एवं एस0पी0 उत्तरकाशी द्वारा लिया गया यमुनोत्री धाम के रुट एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
यात्रा से जुडे विभागों एवं एजेंसियों को कपाट खुलने से पूर्व तैयारियां पूर्ण करने के दिये निर्देश
uttarkashi: उत्तराखण्ड राज्य में चारधाम यात्रा प्रारम्भ होने में महज कुछ ही दिन शेष रह गये हैं, सुगम एवं सुरक्षित यात्रा हेतु जिला पुलिस व प्रशासन पूरी तैयारियों में जुटा हुआ है,कल दिनांक 28.04.2022 को जिलाधिकारी उत्तरकाशी अभिषेक रुहेला एवं पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी पी0के0 राय द्वारा *यमुनोत्री धाम यात्रा मार्ग का भ्रमण कर यात्रा एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा यात्रा से जुड़े सभी विभागों एवं एजेंसियों को सुगम,सुरक्षित एवं निर्बाध यात्रा के सम्बन्ध में समुचित दिशा-निर्देश दिये गये। सभी विभागों को बताया गया कि चारधाम यात्रा प्रारम्भ होने में महज 3-4 दिन शेष रह गये हैं सभी अपनी तैयारियां कपाट खुलने से पूर्व ही पूरी कर लें। इस दौरान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदय द्वारा यमुनोत्री धाम पर तैनात पुलिस कर्मियों को यात्रा को सुरक्षित एवं सफल बनाने के सम्बन्ध में उचित दिशा-निर्देश दिये गये।
इस दौरान उनके द्वारा सभी व्यापारियो/होटल व्यवसायियों/ दुकानदारों को बताया गया कि प्रायः धामों पर यात्रा के दौरान प्लास्टिक की बरसातियों व पन्नियों का प्रयोग किया जाता है, जो कि प्लास्टिक प्रदूषण का द्योतक है। इस बार से प्लास्टिक पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।