संतों ने उठाई यात्रा क्षेत्र में केवल हिंदुओं के प्रवेश की मांग
Dehradun: चार धाम यात्रा को लेकर इस बार बाहर से आने वाले यात्रियांे के सत्यापन पर सरकार फैसला ले सकती है। असल में संतों ने चार धाम यात्रा को लेकर मुख्यमत्री से मांग की थी कि चार धाम यात्रा क्षेत्र में केवल हिंदुओं के प्रवेश की अनुमति दी जाए। मुख्यमंत्री ने इस दिशा में उचित फैसला लिए जाने का आश्चासन संतों को दिया हैं।
जल्द ही उत्तराखंड की चार धाम यात्रा शुरू होने वाली है। चार धाम यात्रा को लेकर व्यापक तैयारियां की गयी हैं तो वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कहा है कि इस बार यात्रा को लेकर संदिग्धों पर पैनी नजर रखी जाएगी। इसके तहत चार धाम क्षेत्र में बाहरी लोगों के सत्यापन की कार्रवाई भी यात्रा शुरू होने एवं यात्रा शुरू होने के दौरान अमल में लाई जाएगी।
संतों की मांग के आधार पर चार धाम यात्रा क्षेत्र में गैर हिंदुओं के प्रवेश को लेकर भी सरकार जल्द कोई बड़ा फैसला ले सकती है। हालांकि सत्यापन या फिर दूसरी कोई भी कार्रवाई किसी खास वर्ग को ध्यान में रखकर नहीं की जाएगी।