टेस्ट राइड के बहाने बाइक लेकर भाग जाता था बीएससी पास युवक

महंगी बाइक का है शौकीन, मौका देखते ही हो जाता है रफूचक्कर, कब्जे से बरामद हुई 2 महंगी बाइक

DEHRADUN: 16/04 /2022 को वादी मुकदमा विश्वनाथ तिवारी निवासी भोगपुर रानीपोखरी द्वारा लिखित तहरीर दी गई की दिनांक 13/04/2022 को शाम लगभग 18:30 बजे मेरा लड़का आशुतोष तिवारी अपने मोटरसाइकिल संख्या UK08 AZ 0324 केटीएम को लेकर सामान लेने भोगपुर में गया था जैसे ही सामान लेने के लिए दुकान के आगे मोटरसाइकिल खड़ी की सामान लेकर वापस आया मोटरसाइकिल नहीं मिली हमारे द्वारा लगातार ढूंढने का प्रयास किया जा रहा था लेकिन अभी तक नहीं मिलने पर रिपोर्ट दर्ज करा रहे हैं लिखित तहरीर के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया था।

गठित पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास आने और जाने वाले सीसीटीवी का अवलोकन किया गया तो पाया गया कि मोटरसाइकिल चोर द्वारा ऋषिकेश नटराज तिराहा होते हुए तेरी होकर उत्तरकाशी की तरफ जाना पाया गया जिस पर संदिग्ध व्यक्ति की सीसीटीवी फुटेज एसओजी उत्तरकाशी को भेजी गई और पुलिस टीम को भी उत्तरकाशी रवाना किया गया

एसओजी उत्तरकाशी के सहयोग एवं विशेष प्रयास से अभियुक्त केशव बिजलवान को मैं चोरी की मोटरसाइकिल के साथ जोशियारा पुल उत्तरकाशी पार्किंग से गिरफ्तार किया गया पूछताछ पर अभियुक्त द्वारा देहरादून एक अन्य मोटरसाइकिल चोरी करना भी बताया गया जिस पर गिरफ्तार अभियुक्त को मय बरामदा मोटरसाइकिल के वापस थाना रानीपोखरी लाकर विस्तृत पूछताछ की गई तो अभियुक्त द्वारा दिनांक 29/03 /22 को टोल प्लाजा डोईवाला से एक अन्य मोटरसाइकिल को धोखे से चोरी करना बताया, इसे लछीवाला के जंगल में छुपाना बताया.

थाना डोईवाला से जानकारी की गई तो इस संबंध में पूर्व से चौकी हर्रावाला थाना डोईवाला पर पूर्व से अभियोग पंजीकृत है जिस पर संबंधित मुकदमे के विवेचक उप निरीक्षक सुनील नेगी द्वारा भी अभियुक्त से पूछताछ की गई तो द्वारा उक्त मोटरसाइकिल धोखे से चोरी करना बताया और जिसे आज दिनांक 18/04/ 22 को अभियुक्त की निशानदेही पर बरामद किया गया।

अभियुक्त केशव बिजल्वाण नशे का आदी है पूर्व में भी जनपद उत्तरकाशी से चरस तस्करी में 2021 में जेल जा चुका है

*अपराध करने का तरीका*

अभियुक्त एक शातिर किस्म का अपराधी है तथा बीएससी पास है बड़े ही शातिर तरीके से मोटरसाइकिल चोरी करता है जैसे ही कोई महंगी बाइक देखता है बाइक मालिक को बातों बातों में झांशे में लेकर बताता है, कि आपकी मोटरसाइकिल बहुत अच्छी है मुझे भी इस प्रकार की मोटरसाइकिल लेनी है और टेस्ट ड्राइव के लिए लेता है और मोटरसाइकिल लेकर फरार हो जाता है

नाम व पता अभियुक्त
1- केशव बिजल्वाण पुत्र श्री हर्षमणि बिजल्वाण निवासी म0 नं0 113 गली नं0 4 हरिद्वार रोड निकट एसजीआरआर स्कूल भनियावाला थाना डोईवाला जनपद देहरादून उम्र 22 वर्ष
मूलनिवासी- ग्राम थलन तहसील भटवाड़ी थाना व जिला उत्तरकाशी

*बरामद वाहन*

1- मोटरसाइकिल UK08AZ-0824 K.T.M 200 Cc कीमत ₹2.5 lac लगभग,
2- मोटरसाइकिल UK07DM-6732 Yamaha M15 कीमत 2 lac लगभग