धोखाधड़ी के अभियोग में वांछित डेढ़ वर्ष से फरार अभियुक्त को मुरादाबाद उ0प्र0 से किया गया गिरफ्तार
DEHRADUN: 29 अक्टूबर 2020 को वादी मिलन सिंह चौहान पुत्र दर्शन सिंह चौहान निवासी आम बाग ऋषिकेश देहरादून* के द्वारा कोतवाली हाजा पर एक लिखित तहरीर बाबत *मोहम्मद यूसुफ पुत्र शमीम अहमद निवासी मकान नंबर 181 बरबलान मुरादाबाद उत्तर प्रदेश के द्वारा उनकी पत्नी सोनल एवं अन्य संध्या व कविता मरिया को ऐम्स चिकित्सालय ऋषिकेश में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर नियुक्ति दिलाने की एवज में 2500000 रुपए अपने खाते में धोखाधड़ी से ट्रांजैक्शन कराकर धन राशि हड़प लेने के संबंध में दिया गया था|
अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया| गठित टीम के द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु लगातार संभावित स्थानों पर दबिश दी गई परंतु अभियुक्त मोहम्मद यूसुफ पिछले डेढ़ वर्ष से लगातार फरार चलता रहा| अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयासरत गठित टीम के द्वारा सहायता से दिनांक 9 अप्रैल 2022 को अभियोग उपरोक्त में डेढ़ वर्ष से फरार चल रहे वांछित अभियुक्त मोहम्मद यूसुफ को मुरादाबाद उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया|
*नाम पता अभियुक्त*-
2-मोहम्मद यूसुफ पुत्र शमीम अहमद निवासी मकान नंबर 181 बरबलान मुरादाबाद उत्तर प्रदेश