महिला या पुरूष इस की शिनाख्त होनी अभी बाकी
dehradun; देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र सुंदर वाला में एक व्यक्ति का जला हुआ शव मिला है। हालांकि शव इस बुरी प्रकार से जल चुका है कि यह पता लगाना भी मुश्किल है कि मृतक महिला है या फिर पुरूष। रायपुर पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुासर आज सुबह लगभग नौ बजे रायपुर पुलिस को सूचना मिली कि संुदरवाला गांव मंे एक व्यक्ति का जला हुआ शव पड़ा हुआ है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ की लेकिन मृतक के बारे मंे कोई जानकारी नहीं मिल पाई। उधर बताया जा रहा है कि जंगल मंे स्थानीय ग्रामीण चारा एवं लकड़ी लेने के लिए आते रहते हैं, लेकिन पूछताछ करने पर क्षेत्र से किसी के गुमशुदा होने की भी जानकारी नहीं मिली है।
पुलिस ने शव को कब्ज में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस सभी दृष्टिकोण से मामले की जांच कर रही है। फिलहाल सबसे पहले मृतक की शिनाख्त कराए जाने की कोशिश की जा रही है।