चेतावनी बोर्ड को नजरअंदाज करना पड़ गया था महंगा
RISHIKESH: गंगा किनारे लगे चेतावनी बोर्ड को नजर अंदाज कर गंगा में नहाने उतरे चार पर्यटकों को जान के लाले पड़ गए। मुनी की रेती थाना क्षेत्र में इस घटना में पुलिस की सतर्कता से चारों पर्यटक ओम को बचा लिया गया।
घटनाक्रम आज सुबह लगभग 11:00 बजे का है जहां नीम बीच पर दिल्ली के चार पर्यटक चेतावनी बोर्ड को नजरअंदाज कर गंगा में नहाने के लिए उतर गए। क्योंकि यहां पहले भी पर्यटक के बहने व डूबने की घटनाएं हो चुकी है, लिहाजा प्रशासन द्वारा चेतावनी का बोर्ड लगाया गया है लेकिन अक्सर बाहर से आने वाले पर्यटक इसे नजरअंदाज करते हैं । यह 4 पर्यटक भी यहां गंगा का बहाव आप नहीं पाए और इनमें से एक पर्यटक गंगा की तेज धार की चपेट में आकर बहने लगा। जिसे बचाने के लिए एक के बाद एक तीनों पर्यटक भी गंगा में कूद में गए, लेकिन चारों पर्यटक गंगा में बहने लगे।
गंगा तट पर ही तैनात ड्यूटी कर रहे जल पुलिस आपदा राहत बल और पीएसी के जवानों ने गाइड की मदद से चारों पर्यटकों को सुरक्षित रेस्क्यू कर गंगा से बाहर निकाल उनकी जान बचा ली।
पर्यटकों को बचाने वाली टीम में नंदन सिंह, हरीश सुंदरिया और राफ्टिंग गाइड मुकेश पुंडीर शामिल थे।