डॉ निधि का स्थानांतरण स्थगित नहीं, बल्कि निरस्त हो

जांच की समय सीमा भी निर्धारित करें सरकार: धस्माना
देहरादून – बीते रोज दून मेडिकल कालेज की महिला डॉक्टर निधि उनियाल व स्वास्थ्य सचिव की धर्मपत्नी के बीच हुए विवाद को दुर्भाग्यपूर्ण घटना करार देते हुए उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने सरकार से मांग की है कि उक्त घटना की जांच एक निश्चित समय सीमा में होनी चाहिए और महिला चकित्सक के स्थानांतरण को स्थगित की जगह निरस्त किया जाना चाहिए।

श्री धस्माना ने कहा कि निश्चित तौर पर महिला चकित्सक के साथ कुछ न कुछ तो ऐसा घटित हुआ जिससे आहत हो कर उन्होंने त्यागपत्र देने का निर्णय किया होगा।

श्री धस्माना ने कहा कि हर व्यक्ति का अपना आत्मसम्मान होता है और किसी भी दूसरे व्यक्ति को किसी का अपमान करने का अधिकार नहीं हो सकता।