ऑनलाइन दोस्ती व शादी करने का झांसा देकर दुष्कर्म

SHAADI.COM के माध्यम से ऑनलाइन दोस्ती व शादी करने का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को रायवाला पुलिस द्वारा हरिद्वार से किया गया गिरफ्तार

DEHRADUN: 23/02/ 2022 को थाना रायवाला पर लाल कुआं जनपद नैनीताल से प्राप्त F.I.R. जो कि पीड़िता द्वारा* दी गई तहरीर कि प्रकाश बिष्ट पुत्र रघुवीर सिंह बिष्ट निवासी लाटू धार रमारा तल्ला गैरसैण चमोली द्वारा आवेदिका के साथ shaadi.com के माध्यम से ऑनलाइन दोस्ती की गई व जब आवेदिका दिनांक 29.10.2021 को अपने चाचा जी को इलाज हेतु ऋषिकेश लेकर आई थी तो वह अपनी बहन के घर रायवाला में रुकी थी ,जहां प्रकाश बिष्ट आवेदिका से मिलने आया था और रात को वहीं रुका था। जिस दौरान अभि0 प्रकाश द्वारा आवेदिका को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए गए थे*।

उपरोक्त संबंध में थाना लालकुआं जनपद नैनीताल में Nill में मुकदमा पंजीकृत* किया गया। *घटनास्थल थाना रायवाला क्षेत्रांतर्गत होने के कारण मुकदमा उपरोक्त की विवेचना थाना रायवाला पर स्थानांतरित की गई थी। जिसे थाना रायवाला पर मुकदमा अपराध संख्या- 59/22 धारा 376 आईपीसी में पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तारी हेतु की गई कार्यवाही का विवरण*

आवेदिका द्वारा दी गई तहरीर पर पंजीकृत F.I.R. में अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु सुरागरसी/ पतारसी करते हुए ,पुलिस टीम गठित की गई।मुखबिर मामूर किये गये।
जिसके फलस्वरूप सुरागरसी /पतारसी में रवाना पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की तलाश करते हुए *दिनांक 28.03.2022 को अभियुक्त की कंपनी थैमिस मेडिकेयर सेक्टर 6 A प्लॉट नंबर 16 ,17 ,18, IIE सिडकुल जनपद हरिद्वार में जाकर पूछताछ की तो ज्ञात हुआ कि अभियुक्त कंपनी में ही कार्यरत है और ड्यूटी पर मौजूद है।
*पुलिस टीम द्वारा थाना सिडकुल जनपद -हरिद्वार मे जाकर स्थानीय चेतक पुलिस को साथ लेकर उक्त कंपनी मे दबिश देकर अभियुक्त प्रकाश बिष्ट पुत्र रघुवीर सिंह बिष्ट निवासी लाटू धार रमारा तल्ला गैरसैण चमोली हाल पता – एन 91 शिवालिक नगर थाना रानीपुर हरिद्वार को गिरफ्तार किया गया। अभि0 को आज समय से न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा ।