संजय गुंज्याल के स्थान पर तैनात हुए अंशुमन
Dehradun: भारतीय पुलिस सेवा 1998 बैच के अजय प्रकाश अंशुमन को एडीजी इंटेलिजेंस की कमान सौंपी गई है। यह पद अब तक अपर पुलिस महानिदेशक संजय कुमार गुंजियाल देख रहे थे जिन्हें बीएसएफ में पुलिस महानिरीक्षक के पद पर उत्तराखंड से डेपुटेशन पर भेजा गया है। संजय गुंज्याल के बीएसएफ में जाने के बाद एडीजी इंटेलीजेंस उत्तराखंड की कुर्सी खाली थी जिस पर एडीजी अजय प्रकाश अंशुमन को तैनाती दी गई है। खुफिया पुलिसिंग के मामले में एपी अंशुमन के पास भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ मैं भी काम करने का अनुभव है।
इस संबंध में प्रमुख सचिव गृह रमेश कुमार सुधांशु द्वारा उनकी नई पोस्टिंग के संदर्भ में आदेश जारी कर दिए गए हैं।