आज मिलेगा उत्तराखंड को सीएम, विधायक ले रहे हैं शपथ

राजनाथ सिंह आज करेंगे नाम की घोषणा
Dehradun: उत्तराखंड को आज मुख्यमंत्री मिल जाएगा हालांकि अभी भी मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर संशय बना हुआ है। रक्षा मंत्री एवं पर्यवेक्षक बनकर उत्तराखंड आए राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा आज शाम को कर सकते हैं। वहीं विधानसभा में शपथ ग्रहण समारोह चल रहा है इसमें सबसे पहले महिला विधायकों को शपथ दिलाई गई। कुछ विधायक किन्हीं कारणवश शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो पाए हैं उन्हें बाद में शपथ दिलाई जाएगी।

उधर मुख्यमंत्री के नाम को लेकर अभी भी कयास बाजिया जारी हैं। नए दावेदारों में रितु खंडूरी का नाम भी प्रमुखता से उभर रहा है जबकि कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी टॉप लिस्ट में बने हुए हैं।