47 टीमें लगाएंगी हुड़दंग के ऊपर ब्रेक, खास प्लान तैयार

ड्रिंक एंड ड्राइव रोकने का देहरादून पुलिस का खास प्लान

DEHRADUN: होली के पर्व को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से कुशल रणनीति के तहत जनहानि को रोकनें के प्रयोजन हेतु यातायात पुलिस देहरादून द्वारा जनपद के समस्त थाना तथा यातायात / सीपीयू द्वारा शराब पीकर हुडदंग तथा ओवर स्पीड में वाहन संचालन करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु विशेष टीमें गठित की जा रही है, जिसमें प्रत्येक थानें की 02-02 टीम तथा सीपीयू से 05 टीम कुल 47 टीमों को Drink and Drive के प्रकरणों में कार्यवाही हेतु फील्ड में उतारा जा रहा है। उक्त त्यौहार के दृष्टिगत संभावित यातायात दबाव को सुगम बनाएं रखने हेतु रणनीति के अनुसार प्रमुख पिकेट प्वाईंटो पर उक्त टीम द्वारा कार्यवाही की जायेगी ।

अतः देहरादून की सम्भ्रांत जनता से अनुरोध एवं अपील है कि होली के इस पर्व को शांति एवं सौहार्द से मनाएं किसी को आपके द्वारा परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाये तथा जनपद पुलिस को अपना अपेक्षित सहयोग प्रदान करने का कष्ट करें ।