पंजाब में भाजपा का निराशाजनक प्रदर्शन कांग्रेस दूसरे स्थान पर तो आम आदमी पार्टी के हाथ लगा जैकपोट
मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने बुलाई कैबिनेट की बैठक कल दे सकते हैं इस्तीफा
Punjab: पंजाब विधानसभा चुनावों में इस बार बड़ा फेरबदल देखने को मिला है और उम्मीदों के अनुरूप आम आदमी पार्टी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बहुमत हासिल करने की ओर कदम बढ़ा लिए हैं। कांग्रेस की स्थिति खराब नजर आ रही है और पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पटियाला से चुनाव हार गए हैं। पंजाब में आम आदमी पार्टी समाचार लिखे जाने तक 89 सीटों पर बढ़त बना चुकी थी और कुछ सीटों पर उसके पक्ष में परिणाम भी आ चुके हैं।
पंजाब में अब आम आदमी पार्टी की सरकार बनना तय है इसको देखते हुए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कल कैबिनेट की बैठक बुलाई है जिसमें उम्मीद की जा रही है कि वह बैठक के बाद राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप देंगे भाजपा पंजाब में कोई अधिक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई और यहां केवल तीन से चार सीटों पर मरते हुए नजर आने लगी है।