आज मिले मात्र 30 नए केस रिकवरी दर में बढ़ोतरी
DEHRADUN: उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार अब लगभग समाप्ति की ओर है जिसका परिणाम है कि राज्य के 7 जिलों से पिछले 24 घंटों में एक भी संक्रमण का मामला दर्ज नहीं किया गया। यह जिले हैं नैनीताल पिथौरागढ़ टिहरी गढ़वाल उधम सिंह नगर उत्तरकाशी अल्मोड़ा एवं चमोली। इसके अतिरिक्त देहरादून में 20 हरिद्वार में तीन पौड़ी गढ़वाल में दो रुद्रप्रयाग में दो एवं बागेश्वर में दो मामले दर्ज किए गए हैं।
समूचे उत्तराखंड में पिछले 24 घंटों में 30 संक्रमण के केस सामने आए हैं जबकि किसी की भी मृत्यु का कोई समाचार नहीं है। 32 संक्रमित स्वास्थ्य हुए हैं जबकि राज्य में अब कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 535 रह गई है। रिकवरी दार भी उल्लेखनीय तौर से बढ़कर 95.63% हो गई है।