सुनार लूट कांड का खुलासा, देवभूमि में सक्रिय हो रहे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बदमाश

सेलाकुई क्षेत्रांन्तर्गत सर्राफा व्यापारी से लूट करने वाले बिजनौर जनपद के तीन शातिर अभियुक्त लूटी गई ज्वेलरी, नगदी एवं घटना मे प्रयुक्त तमंचा व दो जिन्दा कारतूस बरामद

Dehradun: दिनांक 18-02-2022 को रात्रि 20:34 बजे के आसपास थाना सेलाकुई पर सूचना प्राप्त हुई थी कि सेलाकुई बाजार में एक सर्राफा व्यापारी की दुकान पर अज्ञात बदमाश तमंचे के बल पर सर्राफा व्यापारी के साथ मारपीट कर ज्वेलरी एवं नकदी लूट कर फरार हो गए हैं.

पीड़ित श्री मुस्तकीम पुत्र अब्दुल वहीद निवासी वेलकम ज्वेलर्स मेन रोड निकट रहमानी डाक्टर सेलाकुई जनपद देहरादून सर्राफा व्यापारी की लिखित तहरीर पर तत्काल अज्ञात अभियुक्त गण के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा थाना प्रभारी सेलाकुई, सहसपुर, प्रेमनगर तथा एसओजी ग्रामीण देहरादून के साथ कुल 05 टीमों का गठन कर गठित पुलिस टीमो को अलग-अलग टास्क देकर घटना स्थल तथा घटना स्थल पर आने जाने वाले संवेदनशील मार्गो चौक-चौराहो पर नियुक्त करते हुए रवाना किया गया।

दिनांक 24-02-22 की सांय गठित की गई संयुक्त टीमों द्वारा घटना में प्रकाश में आए तीनों अभियुक्तों मिथुन उर्फ बादल, जौनी कुमार, एवं रंजीत उर्फ प्रधान को घटना मे प्रयुक्त मोटर साईकल नम्बर UP20BM-2219 सुपर स्प्लेंडर के घटना मे लूटे गये जेवरात, नगदी, तथा घटना मे प्रयुक्त तमंचा 312 बोर मय दो जिन्दा कारतूस के साथ मुखबिर की सूचना पर धूलकोट तिराहा सेलाकुई से गिरफ्तार कर घटना का कुशल अनावरण किया गया।

पकड़े गए सभी बदमाश बिजनौर के रहने वाले हैं और इन पर कई पुराने मामले भी दर्ज हैं। पुलिस टीम को एसएसपी देहरादून एवं डीआईजी गढ़वाल रेंज द्वारा पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।