शहीद जगंेद्र सिंह का पार्थिव शरीर घर पहुंचा, हरिद्वार मंे आज अंतिम संस्कार
देहरादून। कैसी विडंबना है कि जिस बेटे को 25 फरवरी को अपने घर छुट्टी पर आना था, उसी रोज उसका पार्थिव शरीर तिरंगे पर लिपटा हुआ घर आया। सियाचिन ग्लेशियर में पेट्रोलिंग के दौरान शहीद होने वाले कान्हर वाला भानियावाला निवासी जगेंद्र सिंह चौहान का पार्थिव शरीर आज जैसे ही उनके आवास पर पहुंचा पूरे गांव मेें कोहराम मच गया। परिवार बेसबुध हो गया, जबकि क्षेत्र की सभी दुकानें शोक में बंद रखी गयीं।
शहीद जगेंद्र का आज ही हरिद्वार मंे अंतिम संस्कार किया जाएगा। पहले उम्मीदकी जा रही थी कि 23 फरवरी को उनका पार्थिव शरीर घर पहुंचेगा लेकिन सियाचिन की मौसम की दुश्वारियों के कारण ऐसे दिन उनका शव घर आया जब उन्हें अपनी छुट्टियांे पर घर आना था।
पैट्रोलिंग के दौरान लैंड स्लाइडिंग होने के कारण शहीद हुए जगेंद्र का शव जब से आज घर पहुंचा है तभी से घर मे ंउनकी पत्नी किरन चौहान और माता विमला चौहान गहरे सदमे में हैं और रो-रो कर उनका बुरा हाल है। परिजना ंे के अनुसार चार पहले ही जगेंद्र एवं किरण का विवाह हुआ था।