चकराता त्यूणी मार्ग पर हुआ हादसा, चार घायल
Chakrata: जनपद देहरादून के चकराता त्यूणी मार्ग पर आज सुबह एक सड़क हादसे में अल्टो कार गहरी खाई में जा गिरी। कार में सवार 4 लोग घायल हुए हैं जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने चकराता अस्पताल में भर्ती कराया है।
मिली जानकारी के अनुसार आज प्रातः लगभग 11:00 बजे एक अल्टो कार चकराता से सिवनी की ओर जा रही थी। इसी दौरान कोटी कनासर से आगे रोटा खड्ड के पास कार का चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। अनियंत्रित हो गई और खाई में जा गिरी। राहगीरों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के साथ मिलकर कार में फंसे लोगों का रेस्क्यू किया और उन्हें खाई से बाहर निकालकर सीएचसी अस्पताल चकराता पहुंचाया। पुलिस के अनुसार कार में 2 पुरुष और 2 महिलाएं बैठे हुए थे जिनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।