Dehradun: उत्तराखंड स्वास्थ विभाग से प्राप्त बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटों में 171 नए मामले एमएलए वह एक व्यक्ति की मृत्यु हुई। 156 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे और कुछ सक्रिय मामलों की संख्या राज्य में अब 1079 रह गई है। प्रदेश में रिकवरी दर बढ़कर 95.02% हो गई है।
जिलेवार स्थिति
देहरादून 76 हरिद्वार 18 पौड़ी गढ़वाल 13 नैनीताल 11 रुद्रप्रयाग 10 अल्मोड़ा 10 चंपावत 7 चमोली 0 उत्तरकाशी 6 उधम सिंह नगर 6 बागेश्वर 3 अल्मोड़ा 10 व पिथौरागढ़ 8