एक साल पूर्व जल प्रलय का शिकार बना एक और शव बरामद

पिछले वर्ष 7 फरवरी को आई थी ऋषि गंगा में जल प्रलय सरकारी आंकड़ों के अनुसार 206 लोग मारे गए, अब तक 136 शव बरामद

Chamoli: लगभग 1 वर्ष पूर्व ऋषि गंगा में आई महा जल प्रलय आपदा के बाद एनटीपीसी की 520 मेगावाट वाली तपोवन विष्णुगाड जल विद्युत परियोजना की तपोवन सुरंग से एक और शव बरामद हुआ है। बता दें कि वर्तमान में सुरंग की सफाई का कार्य चल रहा है और आज सुरंग की सफाई के दौरान यहां एक और शव निकाला गया जिसकी पहचान रोहित भंडारी पुत्र डबल सिंह निवासी किमाणा चमोली के रूप में हुई है।

प्रशासन के अनुसार एक वर्ष पूर्व हुई ऋषि गंगा की आपदा में मारे गए लोगों में से अभी तक 136 शव बरामद हो चुके हैं। चमोली स्थित ऋषि गंगा में पिछले साल सात फरवरी को ग्लेशियर फटने के बाद महा जल प्रलय जैसा दृश्य देखने को मिला था और भारी तबाही मची थी। कई लोग जल प्रलय की भेंट चढ़ गए जिनमें से कई लोगों के शव आज तक मिल नहीं पाए हैं।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार ऋषि गंगा में आई आपदा में 206 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें से अभी तक 136 के शव बरामद किए जा चुके हैं।