सोशल मीडिया के माध्यम से मतदान की गोपनीयता भंग करने पर दो व्यक्तियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत
Dehradun: उत्तराखंड में मतदान प्रक्रिया के दौरान कई ऐसे मामले सामने आए जिसमें जाने अनजाने कुछ मतदाताओं द्वारा पोलिंग बूथ के अंदर वोट डालने की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल की गई। चुनाव आयोग ने ऐसे मामलों को गंभीरता से लेते हुए इसे चुनाव प्रक्रिया की गोपनीयता भंग करना माना है और ऐसे लोगों के खिलाफ विभिन्न थानों में मुकदमे भी दर्ज कराए गए हैं।
संबंध में डॉ वीरेंद्र नाथ गुप्ता प्रभारी उड़नदस्ता 24-ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र सामान्य निर्वाचन 2022* ने कोतवाली हाजिर आकर एक लिखित प्रार्थना पत्र बाबत *24 ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी कनक धनाई द्वारा स्वयं को बूथ में मशीन के सामने खड़ा दिखाकर तथा ललित सक्सेना द्वारा वोटर सेल्फी प्वाइंट में VVPAT में कांग्रेस के प्रत्याशी जयेन्द्र चंद्र रमोला व हाथ का पंजा के निशान का स्लीप फेसबुक पर फोटो अपलोड कर मतदान की गोपनीयता भंग करने संबंधित दिया गया|* क्योंकि मतदान केंद्र बूथ पर इस प्रकार फोटो खींचकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल करना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है|
प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश* के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उपरोक्त दोनों व्यक्तियों कनक धनाई एवं ललित सक्सेना के विरुद्ध कोतवाली हाजा पर *मुकदमा अपराध संख्या-96/2022 धारा- 128 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम* के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई है|