आंकड़े दिख रहे कमतर लेकिन बढ़ रही मौतों की संख्या

उत्तराखंड में आज मिले 285 नए संक्रमित

Dehradun: उत्तराखंड में कोरोनावायरस सरकारी आंकड़ों के अनुसार तेजी से कम हो रहा है लेकिन बावजूद इसके मरने वालों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त हेल्थ बुलेटिन में पिछले 24 घंटों में 7 लोगों के मरने की सूचना दी गई है जबकि 285 कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं। उधर 1309 लोग स्वस्थ हुए हैं और इस तरह प्रदेश में सक्रिय कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 5217 रह गई है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार देहरादून में आज 86 मामले सामने आए हैं, जबकि हरिद्वार में 22, नैनीताल में 18, पौड़ी गढ़वाल में 9, टिहरी में 13, चमोली में 50, रुद्रप्रयाग में 5, चंपावत में 8, पिथौरागढ़ में 7, उधम सिंह नगर में 21, उत्तरकाशी में 6, अल्मोड़ा में 34 और बागेश्वर में 6 मामले सामने आए हैं।