रंगो की होली से 10 दिन पहले मनाई जाएगी भाजपा की जीत की होली: मोदी
कानपुर में मोदी की रैली में युवाओं से आह्वान
उत्तराखंड गोवा एवं उत्तर प्रदेश में आज मतदान की प्रक्रिया चल रही है। उत्तराखंड में 11:00 बजे तक लगभग 11% से अधिक का मतदान हो चुका था। उधर उत्तर प्रदेश में भी दूसरे चरण का मतदान आज कराया जा रहा है। गोवा एवं उत्तराखंड में एक ही चरण में मतदान प्रक्रिया संपन्न होनी है।
उत्तराखंड गोवा एवं उत्तर प्रदेश में पहली बार मतदान करने वालों के लिए आज का दिन खास है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कानपुर देहात में अपनी एक जनसभा के दौरान पहली बार मतदान करने वाले युवा वोटरों को प्रोत्साहित किया और कहा कि अवश्य पहली बार मतदान करने का अनुभव प्राप्त करें ताकि भविष्य में उन्हें पता चले कि कितनी कम उम्र में उन्होंने पहला मतदान किया था।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश मैं अब तक के दो चरणों के चुनाव से यह स्पष्ट हो गया है कि यहां योगी की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ आ रही है। उन्होंने कहा कि रंगो की होली से पहले 10 मार्च को भाजपा की जीत की होली मनाई जाएगी।