आखिर कैसे कट गए मतदाता सूची से दो हजार नाम

Dehradun:
मतदाता सूची में सूची प्रकाशित होने के बावजूद दो हजार नाम काट दिए गए हैं इस संबंध में भाजपा ने चुनाव आयोग से शिकायत की है। आयोग ने इस संबंध में जिलाधिकारी से 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट मांगी है।

उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव आयोग से बड़ी शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है भारतीय जनता पार्टी के चुनाव संपर्क प्रभाग के संयोजक राजीव शर्मा बंटू ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्य को पत्र देते हुए मांग की कि 5 फरवरी को जब मतदाता सूची का फाइनल प्रकाशन हो जाने के बाद मतदाता सूची से दो हजार नाम काटे गए हैं।

उक्त शिकायत को मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने भी गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी से 24 घंटे में रिपोर्ट मांगी है।