81,72,173 मतदाताआंे के हाथों में 70 विधायकों का भविष्य

उत्तराखंड विधानसभा चुनावांे के लिए अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन
11697 मतदान बूथांे पर वोटिं कराने की तैयारी पूरी

देरादून। उत्तराखंड में चुने जाने वाले सत्तर विधायकांे का फैसला 81लाख 72 हजार 173 मतदाताआंे के हाथों में होगा। 14 फरवरी को उत्तराखंड के वोटर ​11647 बूथों पर अपने मत का प्रयोग करेंगे और अपने विधानसभा क्षेत्र के नए विधायक को चुनेंगे। उत्तराखंड निर्वाचन आयोग द्वारा अंतिम मतदाता सूची भी जारी कर दी गयी है। इस बार 24 बूथ ऐसे बनाए जा रहे हैं जो कि ठंक के प्रकोप को देखते हए पलायन करने वाले वोटरांे के लिए खासतौर पर होगे।

पिछली बार की अपेक्षा इस बार अधिक बूथांे को बनाया गया है। पिछले चुनावांे मंे यह संख्या 11627 थी जो कि अब 11697 हो गयी है। प्रदेश में कुल 8624 मतदान केंद्र होंगे, जिसमें सभी सुविधाओं से युक्त 156 मॉडल बूथ होंगे। इस बार पूरी तरह से महिलाओं द्वार संचालित सखी पोलिंग बूथों को भी बनाया गया है जिसकी संख्या 101 होगी। राज्य में छह बूथ ऐसे होंगे जिसका पूर्ण संचालन दिव्यांग अधिकारी व कर्मचारी करेंगे।