विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 5 संक्रमितओं की मौत
Dehradun: उत्तराखंड राज्य स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटों में 713 कोरोनावायरस संक्रमण के नए मामले मिले हैं जबकि 5 लोगों की जान गई है। राज्य में कुल सक्रिय मामले अब 8235 रह गए हैं जबकि पिछले 24 घंटों में 2155 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं अभी भी सर्वाधिक मामले राजधानी देहरादून से 227 दर्ज किए गए हैं जबकि हरिद्वार से 107 नए मामलों की पुष्टि हुई है। 5 लोगों की अलग-अलग अस्पतालों में मृत्यु हुई है।