30 पेटी देसी शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
Shyampur: आगामी विधानसभा 2022 चुनाव के दृष्टिगत अवैध रूप से शराब तस्करी व मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान एक कार मारुति को बाहरपीली के पास रोका गया जिसमें *1440 पव्वे देसी शराब पिकनिक (कुल 30 पेटी)* का परिवहन करते हुए हुए अभि0 नीरज कुमार को गिरफ्तार किया गया.
आशंका जताई जा रही है कि यह शराब चुनाव में प्रयोग करने के लिए ले जाई जा रही थी। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
▪️▪️ *नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*
1. नीरज कुमार पुत्र अमित कटरा बाजार ज्वालापुर हरिद्वार
▪️▪️ *बरामदगी*
1- 30पेटी( 1440पव्वे )पिकनिक देसी शराब मार्का
2- एक कार UP 10C 8231
▪️▪️ *पुलिस टीम*
1- थानाध्यक्ष श्यामपुर
अनिल चौहान
2- चौकी इंचार्ज चंडीघाट नवीन पुरोहित
3-चौकी इंचार्ज लालढांग वीरेंद्र नेगी
4- का0 मोहन
5- का0 रमेश
6- का0 मनोज