9 लोगो की गई जान, 585 नए मामले
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से कमी आ रही है। पिछले 24 घंटों में उत्तराखंड में 585 नए मामले मिले हैं जबकि 9 लोगों की जान गई है। राज्य में अब कुल सक्रिय मामले 15712 रह गए हैं। आज 1447 लोग स्वस्थ हुए हैं। संक्रमण के सर्वाधिक मामले देहरादून से मिले हैं जहां 274 मामले दर्ज किए गए हैं जबकि हरिद्वार में 64 नैनीताल में 28 रुद्रप्रयाग में 38 चमोली में 54 पिथौरागढ़ में 33 टिहरी गढ़वाल में 16 मामले प्रकाश में आए हैं।