मोबाइल हुआ है चोरी या खोया, संपर्क कीजिए दून पुलिस से

साइबर सेल ने ढूंढ निकालें 70 मोबाइल

Dehradun: जनपद देहरादून की साइबर टीम ने लोगों की शिकायतों के बाद कार्रवाई करते हुए 70 मोबाइल बरामद किए हैं जिनकी कीमत लगभग ₹1000000 आंकी गई है। देहरादून के एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने यह फोन आज कुछ लोगों के सुपुर्द किए जबकि बाकी भी जल्दी उनके स्वामियों तक पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है। इनमें से अधिकांश लोगों ने तो अपने फोन वापस मिलने की उम्मीद ही छोड़ दी थी।

बता दें कि फोन चोरी होने की स्थिति में तत्काल इसकी सूचना अपने निकटवर्ती थाने या पुलिस चौकी को अवश्य दें ताकि इसका दुरुपयोग रोका जा सके। साथ ही यह भी जरूरी है कि नंबर को बंद करा कर दूसरा सिम जारी कराया जाए। ऐसी कई शिकायतें साइबर पुलिस को प्राप्त होती है जिस पर टीम द्वारा आईएमईआई के नंबर पर फोनों को ट्रेस आउट कर उन्हें ढूंढने का प्रयास किया जाता है।

देहरादून साइबर सेल टीम अब तक 28 लाख से ज्यादा के मोबाइल फोन ट्रेस आउट कर चुकी है जबकि इनमें ना केवल देहरादून बल्कि हरियाणा दिल्ली झारखंड यूपी व बिहार के खोए हुए फोन भी शामिल है।