*हौसले बुलंद है हमारे, इरादों में है दम*
*हो मुसीबतें कितनी भी झुकेंगे नहीं हम।*
आगामी चुनाव के दृष्टिगत भारी बर्फबारी में भी बैरियरों पर मुस्तैदी से तैनात है अल्मोड़ा पुलिस के जवान* *एसएसपी अल्मोड़ा लगातार कर रहे सुरक्षा बलों का उत्साह वर्धन
Amoda: उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में चुनाव ड्यूटी करना बिगड़ते मौसम के बीच लगातार चुनौती बन रहा है। पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी के बीच भी पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी को अंजाम दे रहे हैं।
अल्मोड़ा के भी कई क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है लेकिन ऐसे मौसम के बावजूद भी अल्मोड़ा पुलिस हाई अलर्ट मोड पर है. एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा भी स्वयं बर्फबारी के बीच लगातार कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान निर्देश के साथ साथ उत्साहवर्धन किया जा रहा है।
एसएसटी टीमों द्वारा भारी बर्फबारी के बीच जनपद की सीमाओं में बने बैरियरों में मुस्तैदी से ड्यूटी का निर्वहन कर वाहनों की चैकिंग की जा रही है।