11 फरवरी तक मामूली राहत, उत्तराखंड में 14 को चुनाव, 48 घंटे पहले बंद होता है चुनाव प्रचार
Dehradun: केंद्रीय चुनाव आयोग ने चुनाव प्रचार को लेकर नई दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं जिसके तहत 11 फरवरी तक कोई भी बड़ी रैली में चुनावी सभा नहीं हो पाएगी। चुनाव रैलियों में जहां अब तक 500 लोगों की छूट थी वहीं अब यह संख्या हजार कर दी गई है जबकि डोर टू डोर कैंपेन के लिए अधिकतम 20 लोगों की संख्या निर्धारित की गई है।
सभी राजनीतिक दल आज केंद्रीय चुनाव आयोग की बैठक की प्रतीक्षा में थे और उम्मीद कर रहे थे कि चुनाव आयोग शायद राजनीतिक रैलियों को लेकर कोई बड़ी छूट प्रदान कर दें लेकिन ऐसा नहीं हो पाया, कम से कम उत्तराखंड में तो राजनीतिक दलों के लिए बड़ी रैलियां करना अब मुश्किल साबित हो सकता है।
चुनाव आयोग ने 11 फरवरी तक बड़ी रैलियों में प्रतिबंध लगाया है जबकि उत्तराखंड में 14 फरवरी को चुनाव होना है इससे पूर्व 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार भी बंद कर दिया जाता है इन परिस्थितियों में राजनीतिक दलों द्वारा बनाया गया स्टार प्रचारकों का कार्यक्रम भी खटाई में पड़ सकता है।