कोरोना के सक्रिय मामलों में बड़ा सुधार

प्रतिदिन अभी भी 2 लाख से अधिक मामले, 893 की गई जान

New Delhi: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,34,281 नए मामले सामने आए हैं और 893 मरीजों की मौत हुई है, तो वही 3,52,784 लोग स्वस्थ होने में सफल हुए हैं।

तीसरी लहर के बीच एक्‍ट‍िव मरीजों की संख्‍या 18,84,937 पर पहुंच गई है. एक द‍िन पहले यह आंकड़ा 20 लाख के पार था।

भारत में अब तक कोविड-19 के 4,10,92,522 मामले दर्ज किए जा चुके हैं, जिसमें से 3,87,13,494 मरीज ठीक हुए हैं और 4,94,091 संक्रमितों की मौत हुई है. इस समय तक कुल 72,73,90,698 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. इस समय डेली पॉजिटिविटी रेट 14.50% और वीकली पॉजिटिविटी रेट 16.40% है. देश में मौजूदा र‍िकवरी रेट 94.21% है।